छत्तीसगढ़
भू-माफियाओं की गुंडागर्दी: गैंगस्टर के नाम पर करोड़ों की ठगी, पुलिस जांच में जुटी

मुंगेली. भू माफियाओं ने लारेंस बिश्नोई गैंग का डर दिखाकर 19 वर्षीय युवक और उसकी विधवा मां से 60 लाख रुपए की वसूली की है. साथ ही करोड़ों के जमीन की रजिस्ट्री भी करा ली. पुलिस ने षडयंत्र पूर्वक जमीन की रजिस्ट्री एवं पैसे वसूली करने वालों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एफआईआर दर्ज होते ही आरोपी सूरज मक्कड़ सहित 4 आरोपी फरार है, जिसे पकड़ने या आरोपियों की सूचना देने पर पुलिस ने इनाम की घोषणा की है.
Advertisements
एसडीओपी मयंक तिवारी का कहना है कि प्रार्थी को डराकर 60 लाख रुपए वसूल करने एवं उसकी जमीन की रजिस्ट्री कराने वाले फरार आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. इस मामले के सामने आते ही जहां नगर में तरह तरह की चर्चाएं है. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से भू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
Advertisements
Advertisements