बेलरायां के व्यापारियों ने बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ मनाया श्री हनुमान जन्मोत्सव

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी जनपद के निघासन तहसील क्षेत्र के बेलरायां में व्यापारियों ने बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में सुंदरकांड पाठ बेलरायां कड़िया रोड पर स्थित किरन मोबाइल सेंटर शॉप के पास बेलरायां के व्यापारियों ने श्रद्धा भाव से करवाया जिसके बाद हलुवा प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान सभी बेलरायां के व्यापारी व क्षेत्र वासियों ने बालाजी का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान कुछ भक्तों ने सुंदरकांड पाठ में भी भाग लिया। बेलरायां के व्यापारियों ने हनुमान जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से पूजा अर्चना करने के बाद प्रसाद वितरण करके अच्छी तरह मनाया गया है। इस शुभ अवसर पर व्यापारी चंद्र मोहन, उज्जवल वर्मा, सुरेंद्र गुप्ता, कुन्नू यादव, मोनू सोनी, शोभित सक्सैना, कुलदीप अग्रवाल, मयंक वर्मा, ओम प्रकाश जायसवाल सहित भारी संख्या में महिला पुरुष बच्चे मौजूद रहें।