छत्तीसगढ़जशपुर नगर

कृष्णा नगर सोकोडीपा दुलदुला में छत्तीसगढ झारखंड और उड़ीसा से पहुंच रहे कीर्तन मण्डली

Ad

शैलेंद्र कुमार सह संपादक की रिपोर्ट

Advertisements

कृष्णा नगर सोकोडीपा दुलदुला में छत्तीसगढ झारखंड और उड़ीसा से पहुंच रहे कीर्तन मण्डली हरे रामा हरे कृष्णा का जाप चौबीस प्रहरी 72(घंटे) का आयोजन कल रविवार को समापन एवम नगर भ्रमण
श्री हरि विष्णु नाम संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन 9अप्रैल से 13अप्रैल तक महकुल यादव समाज दुलदुला के तत्वाधान में
दुलदुला/जशपुर
ब्लॉक स्तरीय यादव समाज दुलदुला के द्वारा कृष्णा नगर सो को डी पा मे चौबीस प्रहरी 72घंटा का अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है। प्रथम दिवस हजारों महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। यह कलश यात्रा दुलदुला श्री नदी से जल भरकर कृष्णा नगर सोकोडी पा लाया गया। आस पास के लोगों में काफी उत्साह दिखने को मिला । गुरुवार को सुबह नाम उच्चारण किया गया शुकवार और शनिवार को महायज्ञ तथा रविवार को पूर्णाहुति एवम नगर भ्रमण किया जायेगा।
महायज्ञ में शामिल हुए छेत्र के सांसद श्री राधे श्याम राठिया समाज के लोगों ने आत्मिय स्वागत कर कीर्तन मण्डली में शामिल हुए
कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु यादव समाज के पदाधिकारी योगदान दे रहे हैं जिसमे प्रतिदिन भंडारे का आयोजन कर हजारों लोगों को भोजन एवम भंडारे का व्यवस्था किया गया है।
महाकुल समाज सेवा विकाश समिति दुलदुला के अध्यक्ष बसंत यादव उपाध्यक्ष कपिलेश्वर यादव मोहन यादव, सचिव नरेश यादव कोषाध्यक्ष उमेश यादव संरक्षक विशेश्वर यादव नरसिंह सागर यादव भुनेश्वर यादव दुर्योधन यादव सुदर्शन यादव मनीष यादव समेत दुलदुला विकाश खंड के प्रतिनिधि अपना योगदान और दिनरात मेहनत कर कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं

Advertisements
Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button