छत्तीसगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़
सारंगढ़ की माटी में जन्मे पश्चिम बंगाल के डीआईजी, आईपीएस आकाश मघरिया को जन्मदिवस पर शुभकामनाएं
Happy birthday to West Bengal DIG, IPS Akash Magharia, born in the soil of Sarangarh

सारंगढ़ के माटी में जन्मे आई पी एस पश्चिम बंगाल डी आई जी आकाश मघरिया के आज जन्म दिवस पर विशेष
सारंगढ़ वासियों की सेवा के लिए सदैव रहते हैं तत्पर नगर सहित पूरे जिले वासियों ने दी बधाई
सारंगढ़ । सारंगढ़ नगर जो पान पानी पालगी के साथ आज भी अपनी राजशाही विरासत के साथ ही इस नगर का एक अलग इतिहास रहा है जहां विरासत काल से लेकर अब तक इस नगर ने अपनी एक अलग पहचान अविभाजित मध्यप्रदेश में भी दिखाई है इस ऐतिहासिक नगरी का जहां आज भी अपनी एक अलग पहचान बनाई रखी है । इसी कड़ी में जहां पूर्व में सारंगढ़ नगर में जन्म लेने वाले शख्सियत मध्यप्रदेश शासन में आई ए एस आई पी एस आई एफ एस रहते नगर का मान बढ़ाया तो वहीं अब सारंगढ़ माटी के सपूत नगर के बड़े मठ पारा निवासी मोहन दत्त जी मघरिया आयुर्वेद चिकित्सक के यहां 14 अप्रैल को जन्म लेने वाले आकाश मघरिया जिनकी शिक्षा दीक्षा व प्राथमिक शिक्षा शहर के सरस्वती शिशु मंदिर से हुई उसके पश्चात सारंगढ़ नगर पालिका स्कूल व शासकीय बहुउद्देशीय हायर सेकेण्डरी स्कूल से शिक्षा प्राप्त करने वाले आकाश आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है महज एक साधारण से आयुर्वेद चिकित्सक परिवार में चौदह अप्रैल को जन्म लेने वाले आकाश जिन्होंने अपनी मेहनत व खुद के बलबूते बचपन से ही मेधावी छात्र रहने के साथ ही सभी क्षेत्रों में अग्रणी रहे जिन्होंने सन 2009 में आई पी एस का एक्जाम किल्यर कर बतौर पुलिस अधिकारी आई पी एस में इनका चयन पश्चिम बंगाल में बतौर आई पी एस के रूप में हुई जहां सेवा देते हुए अब लगभग सोलह वर्ष हो गए जहां ए एस पी से शुरुआत कर एस पी वर्तमान में डी आई जी के पद पर पश्चिम बंगाल के कलकत्ता में अपनी सेवा दे रहे हैं । व आज भी अपनी जन्मभूमि के प्रति कुछ अलग करने की चाह रखने के साथ ही सारंगढ़ नगर वासियों के सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं।
सारंगढ़ नगर के इस युवा आई पी एस का आगामी चौदह अप्रैल को जन्म दिवस पर सारंगढ़ नगर के साथ ही पूरे जिले में हर्ष व्याप्त है और सारंगढ़ के माटी पुत्र आकाश मघरिया को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए सारंगढ़ नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई कुमार बानी अंकित केशर वानी आशीष अग्रवाल मोन्टी केजरीवाल कुलदीप पटेल अधिवक्ता रामगोपाल साहू राईस मिल के साथ ही नगर व जिले वासियों ने जन्म दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारे नगर के साथ ही पूरे जिले के लिए आई पी एस आकाश मघरिया का जन्मदिन बहुत खास है ।
Advertisements