जनदर्शन में पटवारी उमेश पटेल के खिलाफ शिकायत पर अब तक कार्यवाही नहीं।

पटवारी ने बताया सडक को अतिक्रमणकारी की भूमि
सारंगढ विगत तीस सितंबर चौबीस को पटवारी उमेश पटेल के खिलाफ शिकायत कर्ता प्रभा देवी अग्रवाल द्वारा शिकायत किया गया था कि ग्राम अण्डोला निवासी पालूराम पिता वेदराम व भागीरथी पिता श्यामलाल निवासी कुटेला के सीमांकन प्रतिवेदन में दर्शाया गया है

कि खसरा नं 199 के टुकड़ों में खसरा नं 200/11 की सीमावर्ती भूमि की सीमा पर सडक भूमि दर्ज नहीं है पर बाद में उसी भूमि को निजी भूमि बताकर उसी भूमि का गलत प्रतिवेदन देकर व्यपवर्तन करवा दिया जिससे पहुंच व प्रचलित मार्ग की भूमि उक्त पटवारी द्वारा दिए गलत प्रतिवेदन के कारण एक अतिक्रमणकारी की निजी भूमि के रूप में परिवर्तित हो गई है जिससे प्रभा देवी को लाखों रूपयों का नुकसान हुआ है साथ ही साथ अतिक्रमणकारी को बेजा लाभ हुआ है ।पटवारी उमेश का उक्त कृत्य भू राजस्व संहिता एवं सिविल संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है जिसके नियमों के तहत कार्यवाही करने की मांग प्रार्थी द्वारा किया गया है। जिसमें अब देखना है जिला प्रशासन क्या कुछ कार्यवाही करता है या पटवारी उमेश पटेल को अभयदान दिया जाएगा।