
धमतरी से धर्मेंद्र यादव की रिपोर्ट
धमतरी/नगरी – सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक शाखा नगरी के पदाधिकारियों व साथियों द्वारा दिवंगत सहायक शिक्षक स्व.श्री भागीरथी ध्रुव जी के घर पहुंच कर उनके परिवार के प्रति संवेदना अर्पित किया गया। गजानंद सोन सचिव, कमलेश चन्द्राकार सह सचिव,अनिल साहू एवं टिकेश्वर साहू अंकेक्षक ,टीकाराम कुंजाम के द्वारा बताया गया कि हमारे संगठन के द्वारा विगत कई वर्षों से दिवंगत शिक्षक साथियों के परिवार को उनके निज निवास स्थान पहुंचकर संवेदना पुष्प राशि प्रदान किया जाता है । इसी क्रम में आज स्वर्गीय श्री भागीरथी ध्रुव के निज निवास स्थान आमगांव,बेलरगांव में पहुंचकर सर्व प्रथम उनके तैल्य चित्र पर पूजन व माल्यार्पण करके उनके धर्मपत्नी सुनो बाई,उनके दोनों पुत्रों हरीश, कुमार व उनके बहनोई को साल,श्रीफल एवं ₹70000 का चेक अर्पित करते हुए संवेदना पुष्प राशि प्रदान किया गया। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की ओर से ममता प्रजापति अध्यक्ष छनीता साहू,शशिकला बैरागी,एस बी.मिर्जा अध्यक्ष,प्रकाश चंद साहू उपाध्यक्ष, गजानंद सोन सचिव के द्वारा दिवंगत शिक्षक साथी के परिवार को संवेदना पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि संगठन से जुड़े शिक्षक साथी के परिवार को हर संभव उचित सामाजिक व आर्थिक सहयोग के लिए सदैव तैयार रहता है।संगठन “जीवन के साथ भी व जीवन के बाद भी” सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेगा। इस अवसर पर लक्ष्मी दास मानिकपुरी, हेमंत कुमार साहू,लता गंजीर,जया साहू, सुरेंद्र सिंह,नरेंद्र कुमार साहू, भारत राम मालिया,खिलावन चतुर्वेदी,व उपस्थित सहायक शिक्षक,शिक्षको द्वारा भी बारी बारी से संवेदना अर्पित किया गया। संगठन की ओर से उनके परिवार में सुपुत्र हरीश को अनुकंपा नियुक्त प्रदान करने के लिए आवश्यक दस्तावेज संबंधी,अवकाश नगदी करण, सेवा पुस्तिका सत्यापन,चिकित्सा बिल भुगतान संबंधी बातों पर विशेष रूप से चर्चा किया गया! संगठन को सहयोग राशि एकत्रित करने में कोषाध्यक्ष चम्पेश्वर साहू, बसंत कुमार साहू, कृष्ण कुमार साहू, खेमचंद पाटले,पेकेश्वर साहू, रूपेंद्र साहू,दीपक साहू, झुमूकलाल नायक, गजेन्द्र साहू,हरीश निर्मलकर,तोपेन्द्र साहू, सुजीत देवांगन, गोविंद निषाद,बिरन नेताम, नवदीप सलाम, कृष्ण कुमार मंडावी, दीनदयाल साहू, जितेन्द्र वीर कश्यप,लेकेश साहू व अनेक प्रधानपाठक, शिक्षक, सहायक शिक्षको का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। साथ ही सोना साहू सहायक शिक्षक के कम्मोन्नति संबंधी सुप्रीम कोर्ट केस के फैसले पर भी आवश्यक चर्चा किया गया।सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक शाखा नगरी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में, व सहयोग राशि प्रदान करने वाले समस्त साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।