
बलरामपुर से कृष्णनाथ टोप्पो की रिपोर्ट
राजपुर,, मामते का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना राज्पुर के मर्ग क्रमांक 17/2025 धारा 194 बीएनएसएस
के जांच पर घटना स्थल निरीक्षण शथ पंचनामा कार्यवाही दौरान घटना स्थल पर भूतिका मुनेश्वरी टेकाम के द्वारा लिखा गया सुसाईड नोट मिला जिसमें भूतिका लिखी है कि जय प्रकाश के कारण मर रही हूँ उसी के तरफ से गर्भवती हूँ तथा घटना स्थल पर ही भूतिया कर मोबाईल मिला जिसका आवलोकन किया गया तो पाया गया कि मृतिका अपने मोबाईल से जय प्रकाश फे मोबाईल नम्बर बारूअप चेटिंग की गई है जिसमें बार-बार लिखी है मैं तुमसे बहुत प्यार करती हैं और तुम किसी और लड़की से बातचीत करते हो मृतिका के सुसाईड नोट को परिजनों द्वारा मृतिका द्वारा लिखा जाना बताये जाने पर भौके पर ही पंचनामा तैमार किया गया।

शव पंचनामा कार्यवाही पश्चात शव का पीएम कराया गया जो पीएम कर्ता डॉक्टर साहब द्वारा पीएम रिपोर्ट में मृतिका को गर्भवती होना लेख किये है। मृतिका के परिजनों व गवाहों से पूछताछ में पाया गया कि मृतिका किसी लड़के से बहुत बातचीत करती थी जिससे पूछने पर कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं थी एवं पटना के पूर्व अपने बाही दीदी को फोन करयो स्वंय का ईलाज कराने की बात पोली थी घटना पश्चात मृतिवर को परिजन द्वारा अपने स्तर में मृतिका के मृत्यु के संबंध में जानकारी प्राप्त किया। जय प्रकाश मृतिका मुनेश्वरी से प्रेम करता था जिससे गर्भवती हो गई थी किन्तु जय प्रकाश मृतिका के गर्भ के बच्चे को अपना होना नहीं बोल रहा था और शादी से इंकार करता था जिससे भूतिका मुनेश्वरी बहुत ज्यादा मानसिक रूप से परेशान व चितित रहती थी और जयप्रकाश के द्वारा शादी से इंकार से व गर्भवती होने से व शादी से इंकार करने से बहुत ज्यादा प्रताड़ित की जो सामाजिक लोक लाज के भय से मृतिका फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है। प्रथम दृष्टया बारा 108 बीएनएस का अपराध घटित होना पाया गया। जो आरोपी जय प्रकाश के विरूद्ध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिसकी सूचना ताफाल वरिष्ठ अधिकारियों को देकर अवगत कराया जिस पर तत्काल संज्ञान लेते श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रामानुजगंज श्री वैभव बैंकर रमनलाल (भापुसे) के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विश्वदीपक त्रिपाठी (रा.पु.से) पार्गदर्शन पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय, कुसमी श्री इम्मानुएल लफड़ा के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजपुर कुमार चंदन सिंह के निर्देश पर टीम रवाना होकर आरोपी जय प्रकाश कौशिक उर्फ पिन्टू को पेराबंदी कर पकड़ा गया बाद आरोपी से पुछताछ किया गया।

घटना घटित करना स्वीकार किया गया है। आरोपी जय प्रकाश कौशिक निरूद्ध अपराम घटित करना सबूत पाये जाने से दिनांक 25/03/2025 को गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया।
कार्यवाडी में शामिल अधिकारी/कर्मचारी का नाम निरीक्षक कुमार चंदन सिंह, उप निरीक्षक दिनेश राजवाडे, प्रधान आरक्षक रिकु गुप्ता, प्र. आर. राजेन्द्र ध्रुव, आरचक अमृत सिंह एवं अन्य स्टाफ मौगदान रहा।