जिला पंचायत सारंगढ़ बिलाईगढ़ के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष सहित 12 सदस्यों ने ली शपथ…

प्रवीण कुमार थॉमस की रिपोर्ट
वित्त मंत्री ओपी चौधरी और बसना विधायक संपत अग्रवाल प्रथम सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए…

सारंगढ़।जिला पंचायत सारंगढ़ बिलाईगढ़ के द्वारा जिला पंचायत स्थापना और प्रथम कार्यकाल के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का प्रथम सम्मेलन कार्यक्रम वित्त मंत्री ओपी चौधरी और संपत अग्रवाल विधायक बसना के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
प्रथम सम्मेलन के कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत बर्मन ने जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय, उपाध्यक्ष अजय नायक और निर्वाचित अन्य 12 जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई।
इस अवसर पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि जिला के मुताबिक जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ विकास नहीं कर पाया है।अभी कलेक्टर कार्यालय का संयुक्त भवन, एसपी कार्यालय सहित अन्य जिला स्तरीय कार्य बाकी है, जिसे पक्ष और विपक्ष के सभी नागरिकों पदाधिकारियों और प्रशासन को मिलकर काम करना है। इससे निश्चित ही विकास होगा।

इस अवसर पर पूर्व विधायक केराबाई मनहर, शमशेर सिंह, जवाहर नायक, विजय अग्रवाल, गुरपाल सिंह भल्ला, ज्योति पटेल, जगन्नाथ पाणिग्राही, जिला कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू, पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अपर कलेक्टर प्रकाश कुमार सर्वे सहित पक्ष विपक्ष के सदस्य, निर्वाचित सदस्यों के परिजन, पत्रकारगण उपस्थित थे।

प्रथम सम्मेलन कार्यक्रम में कुछ ऐसी भी घटना हुई है कि जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत बर्मन भूल से संजय भूषण पाण्डेय के बाद चार अन्य महिलाओं को भी अध्यक्ष की शपथ दिला दी, यह ठीक है कि सदस्यों ने अध्यक्ष ना बोलकर सदस्य के रूप में ही शपथ लिए।वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओपी चौधरी वित्त मंत्री के द्वारा दर्शक दीर्घा पर बैठे वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को मंच पर बुलाया गया, जिसमें घनश्याम मनहर, सूर्यकुमार तिवारी, संजय दुबे, पुरुषोत्तम साहू और गोल्डी नायक इनके द्वारा चौधरी जी को पुष्पगुच्छ भी भेंट किया गया।इससे ऐसा लगा कि मानों कांग्रेस के पांच विकेट गिर गए हो? पर ओपी चौधरी ने अपने भाषण में स्पष्ट शब्दों में यह बात कह दी कि जिले के विकास के लिए पक्ष और विपक्ष के सभी पदाधिकारी और प्रशासन को मिलकर काम करना है।

पूरे कार्यक्रम में मजेदार घटना यह भी रही की कलेक्टर धर्मेश साहू, अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत बर्मन और पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा के साथ ही साथ हजारों की भीड़ के सामने शिक्षक चौखलाल पटेल भाजपा जिंदाबाद, ओपी भैया जिंदाबाद के नारे लगाता हुआ दिखाई दे रहा था। जिसकी पत्रकारों ने वीडियोग्राफी भी की है। देखना यह है कि शिक्षा विभाग उक्त नेतानुमा शिक्षक पर क्या कार्यवाही करता है ?