कनकबीरा पुलिस ने पीक अप वाहन चोर को भेजा जेल

प्रवीण थॉमस की रिपोर्ट
सारंगढ़ । पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला में हो रही चोरी के प्रकरणो में चोरों के ऊपर नकेल कसते हुए लगातार कार्यवाही कर जेल भेजने हेतू सख्त निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे के दिशा निर्देश एवं एसडीओपी श्रीमती स्नेहिल साहू सारंगढ के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विजय गोपाल के द्वारा अपने हम राह स्टॉफ प्रधान आरक्षक 74 भीमसेन सिदार, प्रधान आर. क्रं. 71 मिरीराम खुंटे एवं आरक्षक क्रंमांक 143 बिहारी लाल साहू के सहयोग से चौकी कनकबीरा थाना सारंगढ के अपराध क्रंमांक 130/25 धारा 331(4),305,3(5) बीएनएस में ग्राम सालर, नंदकिशोर अग्रवाल के गोदाम अंदर रखे पीक अप वाहन क्रंमांक CG 06 GS 3834 एवं 10 बण्डल छड (सरिया) लगभग 06 क्विंटल कुल कीमत 6 लाख 36 हजार रूपये को 20 मार्च 25 के रात में करीब 12 – 01 बजे मध्य, आरोपी झसकेतन ऊर्फ राजू यादव पिता बोधराम यादव उम्र 22 वर्ष निवासी रोहिनापाली हा. मु. सालर चौकी कनकबीरा थाना सारंगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ छ०ग० के उसके साथी अपचारी बालक के साथ मिल कर गोदाम में लगे दरवाजा के कुंडी को मोड़कर दरवाजा खोलकर अंदर प्रवेश कर पुरानी पीकअप वाहन व 10 बण्डल छड़ चोरी कर छड को ग्राम गोडा के खेत में तथा पीकअप वाहन को ग्राम बोईरडीह नाला में छिपाकर रखा था ।आरोपी झसकेतन ऊर्फ राजू यादव के कब्जे से बरामद व जप्ती कर आरोपी झसकेतन यादव को 21 मार्च 25 को विधिवत गिर० कर सारंगढ न्यायालय तथा अपचारी बालक के सामाजिक पृष्ट भूमि फार्म भरकर किशोर न्यायालय न्याय वास्ते न्यायालय पेश किया गया है ।