भाजपा मंडल भटगांव का होली मिलन संपन्न

प्रवीण थॉमस की रिपोर्ट
भटगांव । भाजपा मंडल भटगांव द्वारा होली मिलन समारोह केसरवानीधर्मशाला में आयोजित किया गया । सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक होली मिलन कार्यक्रम चली, होली मिलन कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल ने संबोधित करते हुए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं व विजयी पंच, सरपंच, पार्षद एवं जनपद सदस्य जिला पंचायत के सदस्य सभी को बधाई देते हुए होली की शुभकामनाएं दिए और कहां की हम सब मिलकर जिले में अपना परचम लहरायें है चाहे पंच हो, सरपंच हो, पार्षद हो अध्यक्ष हो या जनपद सदस्य हो या फिर जिपं सदस्य के साथ अध्यक्ष हो, इस प्रकार पूरे जिले में भाजपा का कब्जा के साथ सरकार बना हैं । इस सब में आप सभी का योगदान है और आगे भी हमें मिलकर बीजेपी को और अधिक मजबूत बनाना हैl

वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे ने होली की बधाई देते हुए कहा कि – आप सबके प्यार से भाजपा का एक छत्र राज लाने में सफल रहें है। आज गांव से लेकर जिला पंचायत तक भाजपा ही भाजपा नजर आ रहा है । अब हमारे अपने लोगों का काम कहीं पर भी नहीं रुकेगा, बस हम सब एक रहे l कार्यक्रम को पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष जालान, जिला पंचायत सदस्य डॉ. दिनेश जांगड़े, उपाध्यक्ष रेवती चंद्रा, जिला उपाध्यक्ष द्वारका साहू, नगर अध्यक्ष विक्रम कुर्रे, नगर उपाध्यक्ष प्रदीप देवांगन भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज दीक्षित ने भी संबोधित किया और होली की बधाई दिये। कार्यक्रम का संचालन भाजपा महामंत्री फूलचंद जायसवाल ने किया जहां भारी संख्या में महिला मोर्चा व भाजपा के वरिष्ठ जन के साथ युवा मोर्चा के लोग शामिल रहे। कार्यक्रम पश्चात सभी ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दिए l