
धमतरी से धर्मेंद्र यादव की रिपोर्ट
नगरी में पी.आई.सी. मेम्बरों का हुआ गठन साथ ही पी.आई.सी का गठन कर मेंबरों को संबंधित विभागो के प्रभारी सदस्य के रूप में किया गया नियुक्त
धमतरी नगरी – नगर पंचायत कार्यालय नगरी में पी.आई.सी. मेम्बरों का गठन किया गया साथ ही अध्यक्ष,पार्षदों का शपथग्रहण कार्यक्रम भी किया गया।बता दें अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,निर्वाचन नगर को विकसित करने के लिए विकास कार्य प्रारंभ कर दिए हैं।अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा के आदेशानुसार सबसे पहले पी.आई.सी. मेम्बरों का गठन किया गया जिसमें दो महिला पार्षद व तीन पुरुष पार्षद को लिया गया है।पार्षदों में से पी.आई.सी का गठन करते हुए पार्षदों को संबंधित विभागो का प्रभारी सदस्य नियुक्त किया गया है।

पी.आई.सी के सभी पाँच सदस्यों को विभागों का वितरण किया गया,जिसमें लोक निर्माण, जल कार्य व आवास एवं पर्यावरण समिति के सभापति वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद अश्वनी निषाद, चिकित्सा तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति के सभापति वार्ड 14 के शंकर लाल देव,पुनर्वास एवं नियोजन विधि तथा सामान्य प्रशासन समिति के सभापति नगर पंचायत उपाध्यक्ष व पार्षद वार्ड 6 से विकास बोहरा,शिक्षा ,महिला एवं बाल कल्याण समिति के सभापति वार्ड 9 से श्रीमती अलका साव राजस्व तथा बाजार समिति, के सभापति पार्षद वार्ड 5 से श्रीमती विनीता कोठारी को बनाया गया है जिसमें दो नए पार्षद और तीन पुराने पार्षद जो पूर्व में भी पार्षद पद पर रह चुके है उन्हें स्थान दिया गया है।
अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने बताया कि पी आई सी के गठन में सामाजिक संतुलन का विशेष ध्यान रखा गया है जिसमें पिछड़ा वर्ग से दो सदस्य एसटी वर्ग से दो सदस्य व सामान्य वर्ग से एक सदस्य को लिया गया है।साथ ही अनुभव व जोश के साथ कार्य कुशलता का सामंजस्य बनाया गया है। अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने कहा कि उनका उद्देश्य जनभावना के अनुरूप कार्य करना है और पीआईसी मेम्बर नगरपंचायत में लोगो की हितों के लिए हर सम्भव प्रयास कर विकास की एक नई गाथा लिखेंगे।