ग्रामीणों ने लगाये मानक बिहीन इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य कराए जाने के आरोप

लखीमपुर खीरी से शरीफ अंसारी की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी। नकहा ब्लॉक की ग्राम पंचायत बेल खुर्द के मजरा गांव सिरसी में प्रधान और सचिव मिलकर सरकार की योजनाओं को पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे है नकहा विकास खंड के ग्राम पंचायत बेलखुर्द मजरा सिरसी गांव में लाखों रुपए की लागत से करीब सौ मीटर से ज्यादा इंटरलॉकिंग रोड का निर्माण ग्राम प्रधान द्वारा कराया जा रहा है।

यह कार्य पंचायत मित्रद्वारा ठेकेदारीप्रथा से कराये जाने के आरोप लगाए जा रहे है पंचायत मित्र ठेकेदारी करते देखे जा सकते है जिसमें हर स्तर पर मानको की अनदेखी की जा रही हैं खुलेआम धाधली कर सरकारी पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है वही पंचायत सचिव से लेकर ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी इसको लेकर लापरवाह बने हुए है इतना ही नहीं हैंड पंप सालों से बंद पड़े हैं ग्रामीण लोग को पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं हो रहा है रिबोर और मरम्मत का लाखों रुपया निकाल लिया गया है जबकि हकीकत कुछ और वया कर रही हैं ग्राम पंचायत बेल खुर्द के मजरा गांव सिरसी में इंटरलॉकिंग रोड के निर्माण में बनाई जा रही फाउंडेशन में खुलेआम पीला इंटों का प्रयोग किया जा रहा है और जुडाई में भी भारी मात्रा में बालू का प्रयोग किया जा रहा है और इंटरलॉकिंग रोड के नीचे मिट्टी और पोला ईंटों की गिट्टी की कुटाई कराई जा रही है जो मांनको के साथ खिलवाड़ है कुल मिलाकर उक़त गांव में बन रहे इंटरलॉकिंग रोड के निर्माण में हर स्तर पर मानक विहीन कार्य कार्य कराकर बड़ी धांधली की जा रही है और सरकारी पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है और निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग नहीं की जा रही है परिणाम स्वरूप इंटरलॉकिंग रोड के निर्माणकार्य शासन की मशा के बिल्कुल विपरीत है फिर भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही कुल मिलाकर मानकों की दुहाई देने वाले नकहा ब्लाक के अधिकारी इसमामले पर जानबूझकर अनजान बने हुए हैं जैसे उन्हें कुछ मालूम ही नहीं है अब देखना यह है होगा की मामले में कोई कार्यवाही की जाती है या ऐसे ही मामले को टाल दिया जाएगा खंड विकास अधिकारी नकहां ब्लॉक से लेकर जिले के उच्च अधिकारी कौन सी करवाई करते हैं या फिर प्रधान के संरक्षण मे सचिव से साठ गाँठ करके पंचायत मित्र ठेकेदारी करते रहेंगे.
फिहल मामला जांच का विषय बना है.