मिनी बस व बाइक की टक्कर में बाइक सवार तीन व्यक्तियों की मौत

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी जनपद के थाना फूलबेहड़ क्षेत्रान्तर्गत खईयां पिकेट के पास अचाकापुर की तरफ से आ रही एक मिनी बस ने खईयां गांव से मेन रोड के पास एक मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। उपरोक्त मोटर साइकिल पर दो महिलाएं, एक पुरुष व एक ग्यारह साल का लड़का सवार थे । टक्कर में सभी लोग घायल हो गये थे। सूचना पर सीओ धौरहरा पीपी सिंह और थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर घायल चारो व्यक्तियों को उपचार हेतु सीएचसी फूलबेहड़ भिजवाया गया, सीएचसी ले जाते समय तीन लोगों की मृत्यु हो गई तथा एक बच्चे की हालत गंभीर है जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लखीमपुर रेफर किया गया है । पुलिस द्वारा गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है । मौेके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है । मृतक व्यक्तियों का विवरण। गीता देवी पत्नी अमृतलाल उम्र 55 वर्ष, मीना देवी पत्नी अवधेश उम्र चालीस वर्ष, अवधेश पुत्र अमृतलाल उम्र 42 वर्ष सर्व निवासी गण ग्राम लठिया थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी। घायल का विवरण। रोहित पुत्र अवधेश उम्र बारह वर्ष निवासी ग्राम लठिया थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय लखीमपुर खीरी भेजते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस सड़क दुर्घटना की खबर सुनते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।