पुलिस ने अंतर्राज्यीय मोबाइल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 49 मोबाइल के साथ चार गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी से शरीफ अंसारी की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी जनपद के निघासन सर्किल के थाना पढुआ पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा चोरी लूट के 49 अदद मोबाइल जिनकी कीमत करीब पन्द्रह लाख रुपये के साथ चोरी लूट के चार अभ्यस्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। आपको बता दें विगत कुछ माह से जनपद लखीमपुर खीरी के विभिन्न साप्ताहिक बाजारों से मोबाइल चोरी लूट होने की कई सूचनाएँ जिला खीरी पुलिस को मिली, जिसके क्रम मे थानाध्यक्ष पढुआ निराला तिवारी के नेतृत्व मे चौकी इंचार्ज ढखेरवा संदीप यादव मय टीम को उक्त आपराधिक कृत्यों की रोकथाम में लगाया गया था, जिसके क्रम मे शनिवार को थानाध्यक्ष पढुआ के नेतृत्व मे चौकी इंचार्ज ढखेरवा संदीप यादव मय पुलिस बल व सर्विलांस सेल की सहायता से चार नफर अभियुक्तों जिसमें दो बालिग व दो नाबालिग हैं जिनके कब्जे से 49 मोबाइल जिसकी अनुमानित कीमत करीब पन्द्रह लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस के पूछताछ में अभियुक्तगणो ने बताया कि हम लोग संगठित गिरोह बनाकर जनपद लखीमपुर खीरी के विभिन्न क्षेत्रों मे लगने वाले साप्ताहिक बाजारों मे सजधज कर शाम करीब तीन बजे के बाद पहुचते हैं तथा नाबालिग बच्चों को आगे कर देते है। अच्छा आदमी ढूँढकर जिसके पास कीमती मोबाइल हो उसका पीछा करते है व धीरे से उसकी जेब से या हाथ से मोबाइल चोरी व छीन लेते है। जब मोबाइल पचास से ज्यादा हो जाते हैं उसे अपने राज्य झारखण्ड पश्चिम बंगाल में ले जाकर अच्छे दामों मे बेच देते है। यही हम लोगों का कारोबार है। उक्त कारोबार जनपद लखीमपुर में हम सभी लोग करीब पिछले आठ माह से संगठित गिरोह बनाकर चोरी लूट करते आ रहे है। उक्त घटना के सम्बन्ध मे थाना पढुआ पर मुकदमा अपराध संख्या 82/2025 धारा 317(2)/317(4)/111 BNS बनाम 1.गौतम महतो पुत्र कुलेश महतो निवासी ग्राम बाबूपुर थाना तीनपहाड़ जनपद साहिबगंज राज्य झारखण्ड, 2. धर्मेन्द्र कुमार पुत्र बिहारी मण्डल निवासी पंचायतभवन थाना तीन पहाड़ जनपद साहिबगंज राज्य झारखण्ड व दो नफर बाल अपचारी 3. शिवसागर पुत्र अमृत महतो निवासी ग्राम बाबूपुर थाना तीन पहाड़ जनपद साहिबगंज राज्य झारखण्ड, 4. जय कुमार पुत्र बिरू महतो निवासी ग्राम बाबूपुर थाना तीन पहाड़ जनपद साहिबगंज राज्य झारखण्ड पंजीकृत कर नियमानुसार मा0 न्यायालय लखीमपुर खीरी भेजा जा रहा है।