लखीमपुर क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की प्रथम बैठक आयोजित

लखीमपुर खीरी से शरीफ अंसारी की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी। क्रांतिकारी पत्रकार परिषद केंद्रीय प्रमुख/ राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अनिल दूबे आजाद जी के निर्देशानुसार जनपद लखीमपुर खीरी में मुख्यालय पर होने वाली प्रथम बैठक महेवागंज कस्बे के दुबग्गा बाजार रोड स्थित पंचायत भवन में समय दिन में 11:00 होना सुनिश्चित की गई है। यह बैठक जनपद लखीमपुर खीरी के जिला अध्यक्ष, जिला सचिव एवं जिला प्रभारी के पद के प्रस्ताव प्रेषित करने के लिए आयोजित की जा रही है। बैठक में प्रभारी के रूप में जिला बहराइच के संजय शुक्ल जी, एवं लखनऊ टीम से मृत्युंजय चौधरी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे । और प्रस्ताव बनाकर केंद्रीय कमेटी को प्रेषित करेंगे जिला कार्यकारिणी के लिए पदाधिकारी के चयन की प्रक्रिया पर भी विचार विमर्श किया जाएगा बैठक की अध्यक्षता अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश रस्तोगी जी करेंगे। यह जानकारी जिला सदस्यता प्रभारी मो इरफान अंसारी एवं सदस्यता प्रभारी अंशु वर्मा ने दी।