घर में लगी आग से पन्द्रह से बीस लोगों के घर राख

लखीमपुर खीरी से शरीफ अंसारी की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी जनपद के थाना शारदा नगर क्षेत्र में आज दिनांक 3 /2/ 2025 को समय करीब 12:50 बजे ग्राम गदियाना थाना शारदा नगर जनपद खीरी में घर में लगी आग से लगभग पन्द्रह से बीस लोगों के छप्पर एवं फूस की झोपड़ी जलकर राख हो गई जिसमें रखा गृहस्थी का सारा सामान जल गया।

दो पड़वा एक बकरी जलकर मर गए एवं आठ जानवर छोटे बड़े आसिक रूप से जली हुई है कोई जनहानि नहीं हुई है मौके पर ग्रामीण एवं फायर ब्रिगेड के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया है कुल लगभग पन्द्रह से बीस परिवार आग से प्रभावित है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

मिली जानकारी के अनुसार सारदा नगर थाना क्षेत्र के नौधन गदियाना गांव में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग से लगभग पंद्रह से बीस घर कई भैंसे बकरियों की जलकर हुई मौत घरों में रखी सामाग्री रुपये आदि जलने से ग्रामीणों का हुआ काफी नुकसान।