Ad
कोसीरछत्तीसगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

गाँव के विकास के लिए समर्पित शिक्षित महिला प्रत्याशी ममता हिजया आनंद वर्मा ने सरपंच पद के लिए नामांकन किया

लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट 
………………………………………
गाँव भर की भारी समर्थन के साथ ममता ने नामांकन दाखिल की

कोसीर। कोसीर मुख्यालय के जशपुर को नाम निर्देशन केंद्र बनाया गया है जहां 09 ग्राम पंचायत  के लिए नाम निर्देशन किया जा रहा है ।जिसमें जशपुर, अंडोला, दहिदा, मल्दा , पासिद, सिंघनपुर,भद्रा, गंतुली बड़े और बरभाठा शामिल हैं । 31 जनवरी को ग्राम सिंघनपुर पंचायत हर क्षेत्रों में प्रगति के पथ पर निरंतर सफलता की सोपान की ओर अग्रसर  हैं। लोकतंत्र में जनता हर पाँच वर्ष  के लिए अपने पसंदीदा उम्मीदवार चुनता है जो गाँव के सर्वांगीण विकास हेतु समर्पित हो, शिक्षा, सुख – शांति, सड़क -नाली, पानी जैसे अनेक मुद्दों को लेकर सामने आये  तथा गाँव का सर्वांगीण विकास करवाएं। जिससे आने वाले समय में लोग उनके कार्यों को याद रखें। सरपंच केवल गली-नाली बनाने के लिए सीमित न रहे बल्कि सरपंच गाँव का आर्थिक, सामाजिक और नैतिक ढांचागत विकास भी कराये । गाँव में फैले सामाजिक बुराइयों को भी जड़ से खत्म कराये । गाँवों में साफ – सुथरा वातावरण पैदा करना है तथा ग्रामीणों को सफाई के लिए जागरूक करना भी होता है। इस बार गाँव के लोकप्रिय शिक्षित और योग्य सरपंच प्रत्याशी के रूप में ममता हिजया आनन्द वर्मा ने भारी जन समूह के साथ जशपुर में अपना नामांकन दाखिल की । वही
रजनी टंडन ,
सुशीला टंडन ,
रमेश्वरी  वर्मा ,
सेतबाई वर्मा ,
ने भी सरपंच पद हेतु नामांकन डाले हैं
जोकि गाँव के विकास और मूलभूत समस्याओं को लेकर अपनी दावेदारी कर रही है।

Advertisements
Advertisements
Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button