रात्रि में अश्लील गाली गलौच करते हुए घर अंदर घुसकर मारपीट करने वाले 02 आरोपी को किया गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा से दीपक यादव की रिपोर्ट
रात्रि में अश्लील गाली गलौच करते हुए घर अंदर घुसकर मारपीट करने वाले 02 आरोपी को किया गिरफ्तार थाना जांजगीर पुलिस की त्वरित कार्यवाही
आरोपियों के विरुद्ध धारा – 333,324(2),296,351 (2),115 (2),3(5) बी.एन.एस. के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी समीर डहरिया निवासी केरा रोड जांजगीर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया था कि आरोपी निखिल डहरिया और उनके अन्य साथी द्वारा दिनांक 04.01.25 को रात्रि करीब 11.00 बजे प्रार्थी के घर के सामने गश्लील गाली गलौच कर रहा था जिसे मना करने पर आरोपियों द्वारा तुम कौन होते हो मना करने वाले कहते हुये मारपीट कर ईंट से मारे प्रार्थी अपने बीच बचाव के लिए घर अंदर घुसा तो आरोपियों द्वारा पुनः घर अंदर घुसकर गाली गलौच करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये फिर से मारपीट किये और घर में रखे मोटर सायकल को ईंट, पत्थर से मारकर तोडफोड़ कर नुकसान पहुंचाया था कि रिपोर्ट पर आरोपीयों के विरुध्द अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।विवेचना दौरान प्रकरण के आरोपी निखिल और हिमान्शु को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर आरोपी के द्वारा अपने अन्य साथी के साथ मिलकर घटना कारित करना जुर्म स्वीकार किए जाने पर आरोपी (1) निखिल डहरिया (2) हिमान्शु उर्फ मोनू डहरिया दोनो निवासी जांजगीर थाना सिटी कोतवाली जांजगीर जिला जाजंगीर चाम्पा के विरुध्द अपराध कारित करना सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया प्रकरण में एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी पता तलाश जारी है।उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, ASI राजेंद्र कुमार क्षत्रिय एवं थाना जांजगीर स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।