हांदावाड़ा के जंगल में बांस की खोज पर गए ग्रामीण पर खूंखार भालू ने किया हमला,पिता की बेटे ने बचाई जान

धर्मेंद्र यादव की रिपोर्ट
हांदावाड़ा के जंगल में बांस की खोज पर गए ग्रामीण पर खूंखार भालू ने किया हमला,पिता की बेटे ने बचाई जान
दंतेवाड़ा – जिले के अंतिम छोर में बसे ग्राम हांदावाड़ा के जंगल में खूंखार भालू ने ग्रामीण पर हमला कर दिया है।बता दें जानकारी के अनुसार वंजाराम अपने घर की बाड़ी बनाने के बांस की तलाश पर जंगल की ओर गया हुआ था इसी दौरान वंजाराम राम नेताम उम्र 30 साल के ऊपर भालू ने हमला कर दिया जिस कारण ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस घटना से आसपास के ग्राम के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। बता दें दीपेंद्र नेताम जो कि बंजारा का सुपुत्र है अपने पिता पर भालू को हमला करते देख बचाव करते भालू पर डंडे से हमला किया गया जिस कारण भालू जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ।इसकी सूचना आस पास के ग्रामीणों को दी गई जिसके बाद सूचना मिलते ही ग्रामीणों द्वारा तत्काल संजीवनी 108 पर जानकारी दी जिसके बाद संजीवनी 108 एंबुलेंस के ईएमटी भुवनेश्वरी मंडल और पायलट अब्दुल शब्बीर बिना किसी देरी के हांदावाड़ा के लिए निकल पड़े।संजीवनी 108 की टीम जब मौके पर पहुंची तो वंजाराम नेताम भालू के हमले से बुरी तरह घायल पड़ा हुआ था। जिसकी ईएमटी भुवनेश्वरी मंडल के द्वारा एंबुलेंस 108 में प्राथमिक उपचार करते हुए जिला अस्पताल पहुंचाया गया और दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है जहां घायल का आगे का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।