उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

एसपी खीरी ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस लाईन खीरी में होने वाली रैतिक परेड समारोह का निरीक्षण किया

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा आगामी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस लाईन खीरी में होने वाली रैतिक परेड समारोह के फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया गया; परेड को अत्यधिक सुव्यवस्थित एवं सुसज्जित बनाने के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बता दें शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा द्वारा पुलिस लाईन्स खीरी में आगामी गणतन्त्र दिवस 2025 पर आयोजित की जाने वाली भव्य रैतिक परेड समारोह के फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया। एसपी खीरी द्वारा आगामी गणतंत्र दिवस की तैयारियों के दृष्टिगत परेड में शामिल पुरूष एवं महिला पुलिसकर्मियों की टोलियों, आपात सेवा यूपी-112 की दो पहिया व चार पहिया पुpरुष व महिला पीआरवी वाहन, स्वान दल, दंगा नियंत्रण वाहन, फायर सर्विस तथा स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा की जाने वाली रिहर्सल परेड का निरीक्षण व ध्वजारोहण कर परेड का पूर्वाभ्यास कराया गया। परेड में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों व अन्य कार्यक्रमों का सूक्ष्म निरीक्षण कर कार्यक्रम को अत्यधिक सुव्यवस्थित एवं सुसज्जित बनाने के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही एसपी खीरी द्वारा परेड की तैयारियों पर चर्चा करते हुए अन्य सभी वस्तुओं की उपलब्धता कराये जाने हेतु प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन्स खीरी को निर्देशित किया।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button