Advertisement Carousel
Blog

21 दिसंबर को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान

Ad

Advertisements

21 दिसंबर को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान

Advertisements

जिले के 1 लाख 53 हजार 941 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा

जांजगीर-चांपा।
जिले में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत 21 दिसंबर 2025 से तीन दिवसीय अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी। अभियान के अंतर्गत जिले के कुल 1,53,941 बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत शहरी क्षेत्रों में 28,873 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 1,25,041 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यू.के. मरकाम ने बताया कि अभियान के सफल संचालन के लिए जिले में कुल 922 बूथ बनाए गए हैं। इसके अलावा 21 ट्रांजिट टीम एवं 10 मोबाइल टीम भी तैनात की गई हैं। विकासखंडवार बूथों की संख्या इस प्रकार है— नवागढ़ में 255, अकलतरा 154, बलौदा 175, पामगढ़ 170 एवं बम्हनीडीह में 167 बूथ।

ट्रांजिट टीम बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशनों पर कार्यरत रहेंगी, जबकि मोबाइल टीमें ईंट-भट्ठों, गिट्टी खदानों, नदी किनारे बसे क्षेत्रों, दूरस्थ ग्रामों, प्रवासी मजदूरों एवं घुमंतू आबादी के बच्चों को चिन्हांकित कर पोलियो की दवा पिलाएंगी।

अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु राजस्व, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग के साथ-साथ मितानिनों, कोटवारों, निजी चिकित्सालयों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाएगा। अभियान की निगरानी के लिए 192 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है।

कलेक्टर श्री महोबे ने जिले के सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे 21 दिसंबर 2025 को अपने 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को नजदीकी पल्स पोलियो बूथ पर लाकर पोलियो वैक्सीन की दो बूंद की खुराक अवश्य पिलाएं, ताकि जिले को पोलियो मुक्त बनाए रखा जा सके।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button