
रिपोर्ट सोमनाथ यादव रामचंद्रपूर बलरामपुर
ब्रेकिंग न्यूज। रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के टकिया पारा सिंदूर नदी के आगे कल शाम 4 बजे के आसपास एक जंगली हाथी को सड़क पार करते हुवे देखा गया।
रामानुजगंज सनावल मार्ग में आने जाने वाले लोगों में दहसत का माहोल।
सड़क पार करते हाथी पर लोगों की नजर जैसे पड़ी लोगों ने वीडियो बनाया है।
आपको बता दें कि झारखंड और छत्तीसगढ़ के बीच इस एरिया में लगातार हाथी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं l
कई बार इसके प्रभाव से जन हानी हुई है l
Advertisements