
रामचंद्रपुर बलरामपुर से संवाददाता सोमनाथ यादव की रिपोर्ट
बलरामपुर जिले के तहसील कार्यालय रामचंद्रपुर में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा स्वामित्व योजना के अंतर्गत अधिकार अभिलेखों का वर्चुअल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सनावल मंडल के मंडल अध्यक्ष मुंद्रिका सिंह ST मोर्चा के मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, सनावल मंडल उपाध्यक्ष राम विचार सिंह , बजरंगी गुप्ता ,संजय कश्यप, नारायण सिंह सहित अन्य अतिथि शामिल हुए।

गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के सुशासन एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम जी के प्रयासों से स्वामित्व योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के भाइयों-बहनों को उनकी जमीन का मालिकाना हक प्रदान किया जा रहा है, जिससे उन्हें सशक्त और आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिल रहा है। इस योजना के तहत संपत्ति मालिकों को संपत्ति कार्ड वितरित किया जो उनकी जमीन के अधिकार का आधिकारिक प्रमाण है। यह पहल न केवल ग्रामीणों को संपत्ति के स्वामित्व का भरोसा दिलाती है बल्कि उनके आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है
इस दौरान सभी अतिथि सहित तहसीलदार रामचंद्रपुर , सभी हल्का पटवारी, पंचायत सचिव सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।