Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ़रायपुर

पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह रविवार को

रायपुर। लोक कला एवं साहित्य संस्था सिरजन जिला इकाई दुर्ग द्वारा साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन निर्मल ज्ञान मंदिर कबीर आश्रम नेहरू नगर भिलाई में रविवार 19 जनवरी को दोपहर दो बजे से आयोजित की जा रही है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ परदेशी राम वर्मा वरिष्ठ साहित्यकार, समीक्षक और संपादक भिलाई होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नारायण वर्मा अध्यक्ष न्यू ऋतम्भरा साहित्य समिति कुम्हारी करेंगे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में डा अंकुश देवांगन मूर्तिकार व सदस्य ललित कला अकादमी संस्कृति मंत्रालय नई दिल्ली, डॉ डी पी देशमुख संपादक कला परम्परा भिलाई, डा वेदवती मंडावी साहित्यकार व समाजसेवी भिलाई, आत्मा राम साहू ट्रस्टी अध्यक्ष निर्मल ज्ञान मंदिर कबीर आश्रम नेहरू नगर भिलाई तथा डा दीनदयाल साहू प्रांतीय अध्यक्ष लोक कला एवं साहित्य संस्था सिरजन रहेंगे।

Advertisements


इस कार्यक्रम में डॉ नीलकंठ देवांगन की कृति छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक पर्व तिहार बार का विमोचन किया जाएगा। इसके साथ ही डॉ नीलकंठ देवांगन और पुनूराम साहू राज वरिष्ठ साहित्यकार मगरलोड को स्व कुलदीप सिंह साहू स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
अतिथियों द्वारा डॉ नीलकंठ देवांगन की कृति पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
इस कार्यक्रम में दुर्ग भिलाई के अलावा अन्य अंचल के साहित्यकार भी उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार जागृति सार्वा और आभार प्रदर्शन लाल जी साहू जिलाध्यक्ष लोक कला एवं साहित्य संस्था सिरजन करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button