आज से मण्डल/प्रदेश स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योगी 15 दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन होगा

कानपुर से स्वप्निल तिवारी की रिपोर्ट
उ०प्र० खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड कानपुर के द्वारा मण्डल/प्रदेश स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योगी 15 दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन मोतीझील लॉन में कानपुर नगर में किया जा रहा है। सुरेश गुप्ता अध्यक्ष खादी ग्रामोद्योग महासंघ ने बताया कि प्रदर्शनी का शुभारंभ 16 जनवरी को मंत्री सूक्ष्म लघु मध्यम एंव निर्यात प्रोत्साहन / खादी एंव ग्रामोद्योग विभाग उ०प्र० सरकार राकेश सचान के कर कमलों द्वारा किया जायेगा। अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी के उद्घाटन में नगर के जन-प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेगें यह प्रदर्शनी 29 जनवरी 2025 तक चलेगी। प्रदर्शनी में खादी के उत्कृट वस्त्र एवं ग्रामोद्योगी मानव आवश्यक सामानों की भी बिक्री होगी। प्रदर्शनी में खादी के रजाई गद्दे,चादर,शॉल एवं अचार मुरब्बे रेडीमेड वस्त्र लकड़ी के फर्नीचर के अतिरिक्त बहुत से पारिवारिक जरूरतों के सामानों को क्रय किया जा सकता है। यह प्रदर्शनी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा बित्तपोषित इकाईयों के प्रचार प्रसार हेतु शासन के निर्देशानुसार लगाई जा रही है। जिसमें प्रदेश एंव प्रदेश के बाहर के राजस्थान, बिहार,उत्तरााखण्ड,मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल के उत्पाद आकर्षण का केन्द्र होगें । प्रदर्शनी में संन्ध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है जिसमें नगरवासी प्रदर्शनी के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आंनन्द उठा सकेंगे। आम जनता से अनुरोध है कि खादी एवं ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी में अधिक से अधिक भाग लेकर खादी ग्रामोद्योग के योजनाओं की जानकारी के साथ प्रदर्शनी में आये हुए इकाईयों की स्थिति को देखकर ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग लगाकर स्वरोजगारी बनें। प्रेस वार्ता में अशोक कुमार शर्मा परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी, अभय कुमार त्रिपाठी,पूर्व परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी सुरेश गुप्ता अध्यक्ष खादी ग्रामोद्योग महासंघ एंव राजीव द्विवेदी,राजीव रावत,मनोज पाठक,मोहम्मद शारिब एंव वरूण जौहरी भी उपस्थित रहें ।