कडाके की ठंड के बाद भी नही जला अलाव

लखीमपुर खीरी से शरीफ अंसारी की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी नकहा ब्लाक की ग्राम पंचायत बड़ागांव नहीं जला अलाव कड़ाके की ठंड बहती शीतलहर के बाद भी बड़ागांव में नहीं जल रहा अलाव ।हाड़ कपाऊ ठंड चल रही बर्फीली हवाओं के बावजूद प्रशासन की नजर बड़ागांव कस्बे जोकि बड़ागांव राज मार्ग पर स्थित है यहां से राहगीर का आवागमन दिन रात बना रहता है जिसमें दूरदराज से आने जाने वाले राहगीर को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है जब उन्हें सम्पर्क मार्ग के लिए अपने गंतव्य स्थान जाने के लिए वाहन नहीं मिलते उस स्थिति में कस्बे में ही रात गुजारनी पड़ती हैं और बड़ागांव में रात्रि विश्राम के कोई भी साधन नहीं उपलब्ध हैं न रैन बसेरा चौराहा और न कोई होटल ऐसे में ठंड से बचाव अलाव ही है जिसके सहारे राहगीर रात बिता सकते हैं जबकि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी सख्त आदेश है कोई भी ठंड से पीड़ित न हो कम्बल और अलाव की व्यवस्था हर जरूरत की जगह होनी चाहिए ।इसके बावजूद भी जिम्मेदार मौन धारण किये हूये है। देखना अब यह है जिले के आला
अधिकारी कौन सी कार्रवाई करते हैं लोग विवश है ग्राम प्रधान नहीं लगवा रहे है अलाव ।ठंड से बेहाल लोग जगह जगह पर प्लास्टिक की बोतल प्लास्टिक की बोरी चप्पल जूते जलाते हुए दिखयी पड रहे है। ठंडक का
सामना कर रहे राहगीर द्वारा प्लास्टिक चप्पल जूते जलाने से वायु प्रदूषण भी होता है।इसके बावजूद ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव के कान पर जूं तक नही रेंग रहा.है।