छत्तीसगढ़बिलाईगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

बिलाईगढ़ के रामनामी बड़े भजन मेला भरतपुर में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल..

बिलाईगढ़ से प्रकाश कुमार डनसेना की रिपोर्ट

Advertisements

बिलाईगढ़। विकासखंड के ग्राम पंचायत सिंघीटार के आश्रित ग्राम भारतपुर में आयोजित राम राम बड़े भजन मेला में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुये, जैतखाम में पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव साय सरकार पर जमकर हमला बोला, मेला स्थल में बनाये गए अस्थायी मंच से उन्होंने रामचरित मानस के चौपाई मुखिया मुख सो चाहिए,

Advertisements

खानपान को एक, पाले सकल अंग तुलसी सहित विवेक से किया उन्होंने कहा कि ये सरकार 1हजार महतारी वंदन योजना के तहत देकर बिजली एवम दारू के दाम बढ़ाकर दोगुना वसूली कर रही है,जो सरकार अपने कलेक्टर एवम एस पी ऑफिस को नही बचा सकी वो क्या नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करेगी ये साय साय की सरकार नही ये आंय बॉय की सरकार है,इस सरकार के आते ही आदिवासियों को फर्जी एनकाउंटर के माध्यम से मारा जा रहा है,इस सरकार ने आरक्षण को खत्म करने मे कोई कसर नही छोडा है छत्तीसगढ़ में केवल दो नगर पालिका में ओबीसी के लिए सीट रिजर्व है।

कार्यक्रम को सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार, सरायपाली विधायक चातुरी नंद, कसडोल विधायक संदीप साहू, सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम में गिरीश देवांगन, विधायक प्रतिनिधि प्राण लहरे, राजा अग्रवाल,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसींवा के अध्यक्ष लव साहू,सोनाखान युधिष्ठिर नायक, बिलाईगढ़ दीपक टंडन,इंदू पड़वार सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button