नवागत पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा ने पुलिस अधीक्षक खीरी का चार्ज ग्रहण किया

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी जनपद के नवागत पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा द्वारा आज दिनांक 09.01.2025 की पूर्वान्ह को पुलिस अधीक्षक खीरी का चार्ज ग्रहण कर लिया है। बता दें मंगलवार देर रात कुल सोलह आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था। विधायकों से विवाद के बाद एसपी गणेश साहा को हटाकर आईपीएस संकल्प शर्मा को लखीमपुर खीरी का नया एसपी नियुक्त किया गया है। संकल्प शर्मा अपने सख्त मिजाज के लिए फेमस हैं। वह आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने में बिल्कुल भी समय नहीं लगाते हैं। संकल्प इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल करने के बाद आईपीएस बने थे। आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें। पढ़ाई के दौरान ही उन्हें कई जॉब्स के ऑफर भी मिले, लेकिन उन्हें आईपीएस ऑफिसर बनना था। इसलिए उन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम के लिए तैयारी करनी शुरू कर दी। इसमें परिवार ने भी उनका बखूबी साथ दिया। 2009 में संकल्प ने पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी, लेकिन कामयाबी हासिल नहीं हो सकी। इसके बाद वह फिर से अपने लक्ष्य को पाने की मेहनत में लग गए। लेकिन दूसरे अटेम्प्ट में भी फेल हो गए। हालांकि संकल्प ने हार नहीं मानी और फिर 2011 में तीसरी बार परीक्षा दी और इस बार उन्होंने मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बना ली। रैंक के आधार पर उन्हें आईपीएस कैडर मिला और संकल्प शर्मा की पहली नियुक्ति उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हुई थी। वह लखनऊ, नोएडा, आजमगढ़ और बस्ती जैसे जिलों में काम कर चुके हैं। संकल्प शर्मा तेज तर्रार आईपीएस वाली छवि रखते हैं। आज 9/1/2025 को संकल्प शर्मा पुलिस अधीक्षक खीरी का चार्ज ग्रहण करते हुए कार्यभार संभाल लिया है।