बी.एम.एस.पी. टीम के द्वारा एक सराहनीय कार्य कराने को लेकर ग्राम वासियों ने की प्रशंसा

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
निघासन खीरी। आज मंगलवार को भारतीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद की टीम ग्राम पंचायत निबोरिया के ग्राम पोखरी में मंदिर और खलिहान का मामला था जिसको प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा था, बी.एम.एस.पी टीम के द्वारा इस मैटर पर संज्ञान लेते हुए उच्च अधिकारियों से इस मामले की शिकायत की गई जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। आज मंगलवार को प्रशासन और मानवाधिकार की टीम इस फैसले को डिस्पोजल कराने के लिए मौके पहुचकर खलिहान की जमीन को लेखपाल से पैमेंस करवाकर खलिहान की जमीन को मुक्त करवाते हुए लेखपाल ने खलिहान की जमीन ग्राम प्रधान के सुपुर्द कर दिया है।

बी.एम.एस.पी टीम ने ग्राम प्रधान के साथ बैठक कर मंदिर का सिलेफ डलवाने के बारे में भी चर्चा की गई है जिसमें ग्राम प्रधान ने बताया कि में तहसीलदार निघासन से बात करके जल्द ही मंदिर का सिलेफ डलवाने का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। ग्राम प्रधान ने बी.एम.एस.पी टीम का आभार जताते हुए कहा कि आप सभी लोगों के सहयोग से ये बडा काम हो पाया है इस के लिए बी.एम.एस.पी टीम का धन्यवाद करते हैं। ग्राम वासियों ने भारतीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद की टीम द्वारा इस कार्य को कराने के लिए सैकड़ों ग्राम वासियों ने बी.एम.एस.पी. टीम की प्रशंसा की। इस दौरान बी.एम.एस.पी टीम में मण्डल महासचिव आजम अली, विजय यादव जिला मीडिया प्रभारी, निघासन से मीडिया प्रभारी अफजल, मीडिया प्रभारी सोनू, निघासन से सचिव बलवंत यादव, स्टार प्रचारक जाबिद अली, प्रचारक चंद्र प्रकाश वर्मा, बृज मोहन आदि टीम में शामिल रहें।