Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ़सरियासारंगढ़ - बिलाईगढ़

चोरी के जेवर के साथ एक आरोपी को सरिया पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।

🔸प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी का नाम पता सुभाष यादव उर्फ सागर यादव पिता शौकीलाल यादव उम्र 34 वर्ष साकिन बोन्दा (राजीव नगर) थाना सरिया जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ०ग०)

🔸02 नग चांदी का पायल कीमती करीबन 10000 रु आरोपी से जप्त ०

जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़-बिलाईगढ़ (श्री पुष्कर शर्मा) के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को चोरी में संलिप्त व्यक्तियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में तथा अति० पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं उप पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़ अविनाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 04.01.2025 को मुखबीर की सूचना पर 02 वर्ष पूर्व चोरी में संलिप्त 01 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।

थाना सरिया के अपराध क्रमांक 137/2023 धारा 457, 380 भादवि के प्रकरण में प्रार्थिया कृष्णा बाई जनसेना के द्वारा दिनांक 16.08.2023 को थाना उपस्थित आकर जबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 02. 08.2023 के 09-10 बजे से दिनांक 13.08.2023 के 15:00 बजे के मध्य घटना स्थल प्रार्थिया के सूने मकान से उसके घर का ताला तोड़कर कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर अंदर घुसकर घर के पेटी में रखे सोने चांदी के जेवर को चोरी कर ले गया है जिसपर थाना में अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया। प्रकरण में माल-मशरूका एवं अज्ञात आरोपी के निरंतर पतासाजी किया जा रहा था जिसके परिणामस्वरूप आज दिनांक 04.01.25 को सूचना मिली की उपरोक्त चोरी के जेवर को ग्राम बोन्दा का सुभाष यादव उर्फ सागर यादव बेचने की फिराक में गांव में इधर-उधर घूम रहा है l उपरोक्त सूचना का तस्दीकी करने हेतु संदेही सुभाष यादव उर्फ सागर यादव पिता शौकीलाल यादव उम्र 34 वर्ष साकिन बोन्दा राजीवनगर थाना सरिया जिला सारंगढ बिलाईगढ (छ०ग०) से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये चोरी गये दो नग चांदी के पायल को अपने घर से निकालकर पेश किया जिसे विधिवत् जप्त किया गया तथा अन्य जेवरात को एक अन्य व्यक्ति के पास सुरक्षार्थ रखना बताया जिसकी पतासाजी की जा रही हैँ lप्रकरण में आरोपी सुभाष उर्फ सागर यादव के विरूद्ध अपराध धारा 457, 380 भादवि का अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी को आज दिनांक 04.01.2025 के 15:30 बजे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना सरिया के थाना प्रभारी स०उ०नि० टीकाराम खटकर, प्र०आर० सुरेन्द्र सिदार, भुवनेश्वर पण्डा आरक्षक- राजकुमार साव, दिलीप स्नेही, श्रवण टण्डन, म०आर० सविता यादव का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button