थाना सरिया पुलिस छात्र/छात्राओं एवं अभिभावकों को 36 वॉ सड़क सुरक्षा माह के जरिये दी गई।

थाना सरिया पुलिस द्वारा शासकीय बालक एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरिया के लगभग 500 छात्र/छात्राओं एवं अभिभावकों को 36 वॉ सड़क सुरक्षा माह के जरिये दी गई यातायात सुरक्षा एवं नियमों की जानकारी थाना प्रभारी सरिया सहायक उप निरीक्षक टीकाराम के नेतृत्व में थाना सरिया पुलिस स्टॉफ द्वारा आज दिनांक 04.01.2025 को शासकीय बालक एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरिया के लगभग 500 छात्र/छात्राओं एवं अभिभावकों को 36 वीं सड़क सुरक्षा माह के जरिये यातायात सुरक्षा एवं नियमों की जानकारी_दिया गया।

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से थाना अंतर्गत वाहन जांच एवं जागरुकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करना है। इस दौरान वाहन चालकों व छात्र/छात्राओं एवं अभिभावकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी तथा उन्हें बताया गया कि वाहन से संबंधित सभी कागजात दुरुस्त रखें तथा वैध लाइसेंस के साथ ही वाहन का परिचालन करें एवं वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीटबेलट का उपयोग आवश्यक रूप से करें। सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ितों की मदद करें।

उन्हें यह भी बताया गया कि सड़क पर चलते समय सतर्क रहना अत्यंत महत्वपूर्ण है, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। मोबाइल फोन का उपयोग करते समय सड़क पार बिल्कुल भी न करें। इसके अलावा यदि वाहन चला रहे हैं तो गति सीमा का पालन करें और संकेतों का ध्यान रखें तथा दोपहिया वाहन पर तीन सवारी ना बैठाएं सतर्क रहे सुरक्षित रहे। बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाना सुरक्षित नहीं है। शराब पीकर वाहन न चलाएं। जल्दबाजी न करें सड़क पार करने से पहले चारों तरफ देखें। थाना सरिया पुलिस द्वारा छात्र/छात्राओं के उत्साहवर्धन एवं उनमें जागरूकता लाने हेतु यातायात से संबंधित निबंध प्रतियोगिता, स्लोगन तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया गया।