कोसीरछत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

कोसीर थाना परिसर में गणेश उत्सव को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

लक्ष्मीनारायण लहरे की रिपोर्ट

Advertisements

” सरपंच प्रतिनिधि पहुंचे शांति समिति के बैठक में …
” जन सुरक्षा ही सर्वोपरि है _ सुनीता बंजारे
सारंगढ़ ।सारंगढ़  जिला मुख्यालय के कोसीर थाना में अपने थाना क्षेत्र के गांवों के जनप्रतिनिधियों की थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई ।शांति समिति की बैठक में सरपंच प्रतिनिधि हुए शामिल अपने अपने गांव की समस्याओं को थाना प्रभारी की अवगत कराए अंचल के गांवों में अवैध शराब , जुआ ,सट्टा और गांजे पीने वालो की दिए जानकारी ।

Advertisements
Advertisements

वही कोसीर हृदय स्थल यातायात को बनाए रखने आस पास के गुमटियों को स्थल से दूर रखने की बात कही गई ।आगामी  27 अगस्त को  गणेश उत्सव गणेश चतुर्थी को लेकर कोसीर थाना प्रभारी सुनीता बंजारे ने शांति समिति की बैठक लेते हुए जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति से गांवों की नब्ज को पकड़ने की कोशिश की गई । गांव में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी  से आग्रह करते हुए नियमों का पालन करने को कहे वहीं लोगों ने अपने अपने गांव की समस्या को खुलकर बताए । थाना प्रभारी ने उपस्थित गांव के जनप्रतिनिधियों को गणेश चतुर्थी की बधाई देते हुए अपने बात रखे और गणेश पंडालों की सुरक्षा हेतु कार्य विभाजन और साउंड के विषय साथ ही साथ विसर्जन को लेकर चर्चा करते हुए गणेश पंडाल से शराबियों को दूर रखने की बात बोले ।सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है जन सुरक्षा ही सर्वोपरि है कानून का सम्मान करते हुए उत्सव मनाए हम आपके साथ हैं ।

देर रात तक कोई कार्यक्रम न रखे गली, मुहल्ले ,सड़क में यातायात बाधित न हो इस बात का ध्यान रखते हुए पंडाल बनाए ।आदि विषयों पर चर्चाएं हुई । वही अवैध शराब बेच रहे लोगों के विषय में बताए की जो लोग शराब बेच रहे हैं बार बार पकड़े जाएंगे तो उनपर जिला बदर की कार्यवाही के साथ साथ अगर वे बेजा कब्जे पर घर बनाए हैं तो उनके ऊपर बेदखल की कार्यवाही की जा सकती है । शराब से हो रहे समाज की दुर्गती को समझते हुए शराब खोरी पर कानून की शिकंजा कसी जायेगी।इस तरह शांति समिति की बैठक में चर्चाएं हुई और गणेश चतुर्थी पर्व को हंसी खुशी से मनाने की बात कई गई । शांति समिति की बैठक में गांव गांव के सरपंच प्रतिनिधि उपस्थित रहे कोसीर सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र राव , पंकज चंद्रा, हिजया आनंद , फ़िरत रत्नाकर , मूलचंद लहरे , वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार लक्ष्मीनारायण लहरे ,पत्रकार श्याम कुमार पटेल ,गुलशन लहरे , गांव के गणमान्य लोगों में भोला शंकर जयसवाल , कोसीर थाना प्रभारी निरीक्षक सुनीता बंजारे , सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र मल्होत्रा , केश राम जांगड़े , प्रधान आरक्षक जयराम साहू,सुशील यादव , आरक्षक गौतम भारती ,प्रदीप रात्रे,गिरजा शंकर देवांगन, शिव जालान ,अमित दिब्य, उपस्थित रहे । सर्वोपरि है _ सुनीता बंजारे

सारंगढ़ ।सारंगढ़  जिला मुख्यालय के कोसीर थाना में अपने थाना क्षेत्र के गांवों के जनप्रतिनिधियों की थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई ।शांति समिति की बैठक में सरपंच प्रतिनिधि हुए शामिल अपने अपने गांव की समस्याओं को थाना प्रभारी की अवगत कराए अंचल के गांवों में अवैध शराब , जुआ ,सट्टा और गांजे पीने वालो की दिए जानकारी । वही कोसीर हृदय स्थल यातायात को बनाए रखने आस पास के गुमटियों को स्थल से दूर रखने की बात कही गई ।आगामी  27 अगस्त को  गणेश उत्सव गणेश चतुर्थी को लेकर कोसीर थाना प्रभारी सुनीता बंजारे ने शांति समिति की बैठक लेते हुए जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति से गांवों की नब्ज को पकड़ने की कोशिश की गई । गांव में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी  से आग्रह करते हुए नियमों का पालन करने को कहे वहीं लोगों ने अपने अपने गांव की समस्या को खुलकर बताए । थाना प्रभारी ने उपस्थित गांव के जनप्रतिनिधियों को गणेश चतुर्थी की बधाई देते हुए अपने बात रखे और गणेश पंडालों की सुरक्षा हेतु कार्य विभाजन और साउंड के विषय साथ ही साथ विसर्जन को लेकर चर्चा करते हुए गणेश पंडाल से शराबियों को दूर रखने की बात बोले ।सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है जन सुरक्षा ही सर्वोपरि है कानून का सम्मान करते हुए उत्सव मनाए हम आपके साथ हैं ।देर रात तक कोई कार्यक्रम न रखे गली, मुहल्ले ,सड़क में यातायात बाधित न हो इस बात का ध्यान रखते हुए पंडाल बनाए ।आदि विषयों पर चर्चाएं हुई । वही अवैध शराब बेच रहे लोगों के विषय में बताए की जो लोग शराब बेच रहे हैं बार बार पकड़े जाएंगे तो उनपर जिला बदर की कार्यवाही के साथ साथ अगर वे बेजा कब्जे पर घर बनाए हैं तो उनके ऊपर बेदखल की कार्यवाही की जा सकती है । शराब से हो रहे समाज की दुर्गती को समझते हुए शराब खोरी पर कानून की शिकंजा कसी जायेगी।इस तरह शांति समिति की बैठक में चर्चाएं हुई और गणेश चतुर्थी पर्व को हंसी खुशी से मनाने की बात कई गई । शांति समिति की बैठक में गांव गांव के सरपंच प्रतिनिधि उपस्थित रहे कोसीर सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र राव , पंकज चंद्रा, हिजया आनंद , फ़िरत रत्नाकर , मूलचंद लहरे , वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार लक्ष्मीनारायण लहरे ,पत्रकार श्याम कुमार पटेल ,गुलशन लहरे , गांव के गणमान्य लोगों में भोला शंकर जयसवाल , कोसीर थाना प्रभारी निरीक्षक सुनीता बंजारे , सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र मल्होत्रा , केश राम जांगड़े , प्रधान आरक्षक जयराम साहू,सुशील यादव , आरक्षक गौतम भारती ,प्रदीप रात्रे,गिरजा शंकर देवांगन, शिव जालान ,अमित दिब्य, उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button