Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़बलरामपुर

सुशासन शिविर में योजनाओं का मिल रहा लाभ

Ad

बलरामपुर से कृष्णनाथ टोप्पो की रिपोर्ट

बलरामपुर,,,अंतर्गत विकासखण्ड राजपुर के कलस्टर जिगडी में समाधान शिविर आयोजन किया गया। शिविर में सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैंकरा, एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर, जनपद सीईओ अनिल तिवारी, भाजपा जिला महामंत्री संजय सिंह, जनपद अध्यक्ष विनय भगत, उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल, जिला सदस्य व सभापति रवि प्रताप मरावी शामिल हुए। शिविर में ग्राम परती, उलिया, उफिया, लट्कुड़, महंगई, जिगड़ी, अलखड़ीहा एवं कौड़ के ग्रामीण – उपस्थित रहे। शिविर के दौरान विभागीय – अधिकारियों ने जनता के आवेदनों की – स्थिति की जानकारी दी और उनके आवेदनों के आधार पर उनके – समस्याओं का निपटारा किया गया। इस ौरान अधिकारियों ने जनता को अवगत

Advertisements


हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करते

कराया कि शेष मामलों का भी शीघ्र समाधान किया जाएगा। साथ ही समाधान शिविर में प्राप्त हुए आवेदनों के शीघ्र निराकरण को लेकर आश्वस्त किया गया।

शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधि शिविर में हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी, आयुष्मान कार्ड,

किसान किताब, वन अधिकार पत्र, लखपति दीदी सम्मान प्रमाण पत्र, श्रम कार्ड का वितरण किया गया। विकासखंड राजपुर के ग्राम महंगई निवासी रामनाथ ने बताया कि उसने घर में घरेलु उपयोग हेतु विद्युत कनेक्शन सौभाग्य योजना के तहत वर्ष 2012-13 में लगवाया था। कुछ माह पहले कनेक्शन हेतु लगे मीटर


में खराबी हो जाने के कारण मीटर रीडिंग नहीं बता रहा था जिसकी वजह से उसे औसत बिल हर माह जारी हो रहा था। सुशासन तिहार के दौरान उन्होंने बिजली मीटर बदलने का आवेदन समाधान पेटी में डाला था। उनके आवेदन का त्वरित कार्यवाही करते हुए बिजली विभाग राजपुर द्वारा संज्ञान में लेकर खराब मीटर के स्थान पर नया मीटर लगा दिया गया। नया मीटर लगने से अब रामनाथ को औसत बिल के स्थान पर वास्तविक खपत के आधार पर बिल प्राप्त होगा। जिसे वह सुगमता से बिल भुगतान कर सकेगा। कार्यक्रम में राजपुर मंडल अध्यक्ष जगवंशी यादव, नायब तहसीलदार नरेंद्र कँवर, एसडीओ जानू राम सोनवानी, बीईओ आदित्य पाटनवार फूलमोहन राम, श्याम लाल गुप्ता उपस्थित थे।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button