Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़

काव्य संग्रह जिंदगी की तमन्ना का हुआ विमोचन साहित्यकारों ने कविता संग्रह पर हुई चर्चा

Ad

काव्य संग्रह जिंदगी की तमन्ना का हुआ विमोचन साहित्यकारों ने कविता संग्रह पर हुई चर्चा
लक्ष्मी नारायण लहरे
रायपुर । नेहरू नगर भिलाई में कला एवं साहित्य के लिए समर्पित संस्था कला परंपरा के तत्वावधान में विगत दिवस बुधवार 24 जुलाई को दोपहर 2 बजे से साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन यू ट्यूब चैनल अंगना के गोठ हमर गांव हमर माटी के 1/4 प्रियदर्शिनी परिसर नेहरू नगर भिलाई में संपन्न हुई।

Advertisements

Advertisements
इस कार्यक्रम में अंचल के वरिष्ठ साहित्यकार व संपादक डॉ दीनदयाल साहू की काव्य कृति ‘ जिन्दगी की तमन्ना’ का विमोचन किया गया। इसके साथ ही उनका जन्मदिन उत्सव के साथ सघन वृक्षारोपण अतिथियों द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार व शिक्षविद डा चितरंजन कर रायपुर, कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ माणिक विश्वकर्मा नवरंग वरिष्ठ साहित्यकार रायपुर तथा विशेष अतिथि डा सुधीर शर्मा प्राध्यापक कल्याण महाविद्यालय भिलाई, डा वेदवती मंडावी प्रदेशाध्यक्ष प्रगति महिला गोंडवाना समाज भिलाई, डा महेशचंद्र शर्मा भाषाविद भिलाई तथा श्रीमती संतोष झांझी वरिष्ठ साहित्यकार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कला परंपरा के संपादक डा पी देशमुख स्वागत भाषण के दौरान संस्था के कार्यों का उल्लेख करते हुए समस्त अतिथियों को कार्यक्रम में आने के लिए परिचय कराया। समस्त अतिथियों ने जिंदगी की तमन्ना पुस्तक में विभिन्न शीर्षकों से छपी कविताओं पर अपने विचार व्यक्त किए जिसमें प्रायः हर कविता में व्यक्ति के जीवन और प्रकृति से जुड़ी जीवन के यथार्थ को चित्रित करने वाला बताए।

Advertisements

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में काव्य पाठ आयोजित की गई जिसमे सुरेश बंछोर, बैकुंठ महानंद, ओमप्रकाश जायसवाल, लोकनाथ यादव, माधुरी कर, ब्रम्हदेव पटेल, बद्री प्रसाद पारकर, दिलेश्वरी साहू, प्रदीप पारकर, झुनेश्वरी साहू, अजय राठी, लालजी साहू, सियाराम साहू ,नौशाद सिद्धिकी, अनवर हुसैन, रामकुमार वर्मा, यश दलवी, रजनी रजक, सोनी त्रिपाठी, माधुरी कर, जितेंद्र वर्मा वैद्य, गिरवर दास मानिकपुरी, मोहन साहू, हर्षदेव साहू व संतराम साहू ने काव्य पाठ किए। इसके अलावा अनेक साहित्यप्रेमी इस अवसर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कला परंपरा के सह संपादक रश्मि पुरोहित तथा आभार प्रदर्शन डा नौशाद सिद्धिकी ने की।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button