छत्तीसगढ़

खून पसीना बहाने वाले श्रमिकों के शोषण पर लगे लगाम कांग्रेस नेता भावेश बघेल ने कहा श्रम विभाग ले संज्ञान

Ad

रिपोर्टर मोहम्मद उस्मान सैफी की रिपोर्ट पीसीसी ओबीसी के कार्यवाहक अध्यक्ष भावेश बघेल ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों में खून पसीना बहाने वाले गरीब छत्तीसगढ़िया श्रमिकों के शोषण पर सरकार लगाम लगाए ओर श्रम विभाग ऐसे ठेकेदार पर प्रभावी कार्यवाही करे।

Advertisements

जो गरीबों के हक पर डाका डालकर प्रतिमाह लाखों रुपए कमा रहे हैं
भावेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस समय समय पर गरीब श्रमिकों के हित में आवाज उठाती रही है लेकिन श्रम विभाग ने कभी प्रभावी कार्यवाही नहीं की है जो जिम्मेदारों को कटघरे में खड़ा करता है

Advertisements
Advertisements

बारह बारह घंटे काम ओर मजदूरी आधी
कांग्रेस नेता भावेश बघेल ने कहा कि प्रदेश के दूरस्थ अंचलों की बात तो दूर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे उरला बोरझरा सिलतरा तिल्दा नेवरा आदि में अधिकांश छोटे बड़े उद्योगों में लेबर ठेकेदार लेबर सप्लाई का काम करते हैं और आठ घंटे की जगह बारह बारह घंटे काम कराते हैं नियमानुसार आठ घंटे का 430 ओर चार घंटे ओवर टाइम का 430 मिलाकर श्रमिकों को 860रुपए बारह घंटे की मजदूरी मिलनी चाहिए जबकि ठेकेदार मजदूरों को कहीं चार सौ कहीं तीन सौ सत्तर तो कहीं साढ़े चार सौ रुपए ही देते हैं

अधिकांश लेबर ठेकेदार पड़ोसी राज्यों के हैं जो छत्तीसगढ़िया श्रमिकों का शोषण कर प्रतिमाह लाखों रुपए कमा रहे हैं और दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहे जबकि जो गरीब मजदूर उद्योगों में अपना खून पसीना बहा रहे वह कम मजदूरी के कारण अपने परिवार का खर्च भी अच्छे से नहीं चला पा रहे


भावेश बघेल ने कहा कि यदि जल्द से जल्द श्रम विभाग ने संज्ञान लेकर शोषण करने वाले लेबर ठेकेदारों पर कार्यवाही कर शोषण बंद नहीं कराया तो कांग्रेस गरीब मजदूरों के हक में आंदोलन करेंगे

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button