Advertisement Carousel
उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

सपनों को पंख दो, हार का नाम तक मत लो : आईएएस मनीषा धार्वे ने बेटियों में भरी नई उड़ान

Ad

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

मिशन शक्ति 5.0 : लखीमपुर खीरी में टॉक शो विथ आइडियल, करियर से लेकर जिंदगी के संघर्ष तक खुलकर बोलीं प्रशिक्षु आईएएस

Advertisements
Advertisements

लखीमपुर खीरी। शनिवार का दिन लखीमपुर खीरी की छात्राओं के लिए यादगार बन गया। मिशन शक्ति 5.0 के तहत सनातन धर्म सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट और जोश से गूंज उठा। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित “टॉक शो विथ आइडियल” में प्रशिक्षु आईएएस सुश्री मनीषा धार्वे ने अपने संघर्षों और सफलता के किस्से सुनाकर न सिर्फ प्रेरित किया बल्कि छात्राओं को बड़ा सपना देखने का हौसला भी दिया।

Advertisements

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती और माँ दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। प्रशिक्षु आईएएस मनीषा धार्वे ने जीजीआईसी प्रधानाचार्य डॉ. शालिनी दुबे व उपप्रधानाचार्य डॉ. सीमा मिश्रा के साथ दीप जलाया। पूरे सभागार में भक्ति, उत्साह और उत्सुकता का अद्भुत संगम देखने को मिला।

मनीषा धार्वे ने छात्राओं को जीवन का मंत्र देते हुए कहा कि कंप्यूटर तकनीक आज की सबसे बड़ी ताकत है। हर लड़की को इसका ज्ञान होना चाहिए और इसका प्रयोग सकारात्मक दिशा में करना चाहिए। जिंदगी में कभी समझौता मत करो और हार मानने का तो सवाल ही नहीं उठता। निरंतर मेहनत और धैर्य ही सपनों को साकार करने की सबसे बड़ी कुंजी है। उन्होंने अपने सिविल सेवा के संघर्ष को याद करते हुए बताया कि असफलताएं रास्ता रोक सकती हैं, मगर आत्मविश्वास और निरंतर प्रयास हर बाधा को पार करा देते हैं।

करियर और चुनौतियों पर खुला संवाद

छात्राओं ने करियर, प्रतियोगी परीक्षाओं और निजी जीवन की चुनौतियों पर बेबाक सवाल पूछे। मनीषा ने हर प्रश्न को धैर्य और मुस्कान के साथ सुना और विस्तृत जवाब दिए तैयारी की रणनीति से लेकर असफलताओं को अवसर में बदलने तक। उनका सहज और स्पष्ट अंदाज छात्राओं के दिलों को छू गया।

बेटियों में भरा आत्मविश्वास, गूंजी तालियां

पूरे टॉक शो के दौरान छात्राओं की आंखों में चमक और दिलों में उत्साह झलक रहा था। हर जवाब के बाद सभागार तालियों से गूंज उठता। कई छात्राओं ने कहा कि मनीषा धार्वे की बातें उनके भीतर नए सपनों की लौ जलाकर गई हैं।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button