Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

जांजगीर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर जांजगीर में भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, उनके विचारों को किया याद

Ad

दीपक यादव बिलासपुर संभाग ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Advertisements

मुख्य वक्ता रजनीश सिंह जिला संगठन प्रभारी गिरधर गुप्ता जिलाध्यक्ष अंबेश जांगड़े कमला पाटले चुन्नीलाल साहु गुलाब चंदेल लीलाधर सुल्तानिया सत्यलता मिरी रेखा गढ़ेवाल सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की और उनके विचारों को याद किया*
सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती संगोष्ठी कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथिगणो का भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा स्वागत किया गया कार्यक्रम मे स्वागत भाषण देते हुए सेवा पखवाड़ा के जिला संयोजक गुलाब चंदेल ने कहा कि हमने जिले मे प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आज दिनांक तक सभी कार्यक्रम शत प्रतिशत जिला से लेकर बुथ स्तर तक किए है और आगे भी जिले मे सभी कार्यक्रम आयोजित होंगे दो अक्टूबर को लालबहादुर शास्त्री व गांधी जयंती तक सेवा का पखवाड़ा कार्यक्रम सम्पन्न होगा

Advertisements
Advertisements

जिलाध्यक्ष अंबेश जांगड़े ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के तहत हमने पखवाड़े की शुरुआत नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के दिन से की थी  पुराने जिला अस्पताल की साफ सफाई के साथ उसी दिन हमने रक्तदान शिविर का आयोजन किया था मोदी के जीवन पर प्रदर्शनी एक पेड़ माँ के नाम जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए है और आगे भी पुरे पखवाड़ा भर प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे जिले के सभी कार्यकर्ताओ की उपस्थिति सभी कार्यक्रमो मे शत प्रतिशत हो रही है

*अंत्योदय दर्शन को पुरे दुनिया ने सराहा* *रजनीश सिंह*
पूर्व विधायक रजनीश सिंह ने कहा कि उपाध्याय के विचारों की प्रासंगिकता की बात करते हुए कहा, “उन्होंने जो अंत्योदय का दर्शन प्रस्तुत किया,उसकी सराहना पुरी दुनिया ने की जो भारतीय आर्थिक व्यवस्था और भारतीय जीवन शैली की आधारशिला है। इसके साथ ही, उनकी ‘अंत्योदय’ की अवधारणा इस बात पर जोर देती है कि जब तक समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति तक सरकारी सुविधाएं नहीं पहुंचतीं, तब तक भारत का उत्थान संभव नहीं है।
*ड्रीप स्टेट और ड्रग माफिया हथियार माफिया जैसे देश विरोधी संगठनो के ऊपर तीखे प्रहार किए*  उन्होंने ड्रीप स्टेट ड्रग माफिया और हथियार माफिया पर हमला करते हुए कहा कि कई देशों में नशीली दवाओं का व्यापार केवल अपराधियों का काम नहीं होता, बल्कि उसमें राजनीतिक संरक्षण, पुलिस-प्रशासन की भागीदारी और खुफिया एजेंसियों की अनदेखी शामिल रहती है।
ड्रग माफिया अक्सर ड्रीप स्टेट से जुड़कर चुनावों के लिए काला धन उपलब्ध कराते हैं नेताओं अधिकारियों को घूस या धमकी देकर अपनी पकड़ मजबूत रखते हैं। खुफिया एजेंसियों का उपयोग कर अवैध तस्करी के रास्तों को सुरक्षित करते हैं।
उन्होंने 2024 के आम चुनाव की बात करते हुए कहा कि इन्डिया गठबंधन और देश विरोधी ताकतो ने देश को अस्थिर करने के लिए और नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री न बनने देने के लिए बहुत प्रयास किया लेकिन सफल नही हो सके उन्होंने ट्रम्प पर हमलावर होते हुए कहा कि भारत पर पचास प्रतिशत टैरिफ लगाया लेकिन मोदी ने इसकी परवाह किए बगैर आगे बढ़ने की राह अपनाई और भारतीय को इसके लिए तैयार किया

जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2014 मे स्पष्ट बहुमत मिला तो किसी विद्वान ने लिखा कि ब्रिटिश उपनिवेशवाद किसी भी निशानी को यह व्यक्ति भारत मे नही टिकने देगा उसे उखाड़ फेकेगा और जो सच साबित हुआ भारत अब हर क्षेत्र मे सक्षम हो चूका है हम मोबाइल मे विश्व मे सबसे बड़ा निर्यात बन चूका है हम विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाले है हमारी सरकार करोड़ो रुपए का गरीबो को हर माह राशन दे रहे है यह सब भ्रष्टाचार पर काबू पाकर हो रहा है रिजर्व बैंक हमार बढ़ा है जीडीपी हमारी मजबूत हुई है आत्मनिर्भर बनने की दिशा मे हम तेजी से आगे बढ़े है 2047 तक हम विकसित भारत का निर्माण अवश्य पूरा कर लेंगे हमारे देश मे लोग पिछले दो सौ वर्षो से स्वदेशी सामग्री बनाकर भारत और उससे बाहर दुसरे देशो मे बेच रहे है जिसको बढ़ावा देने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है उनका महत्वपूर्ण अभियान लोकल फार वोकल है जिसके लिए हम सभी भारतीय को आवाज उठानी चाहिए

उतार-चढ़ाव भरे जीवन ने दीनदयाल को बनाया महान व्यक्तित्व गिरधर गुप्ता

गिरधर गुप्ता ने आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी पुरे देश मे एकमात्र ऐसी पार्टी जो तीन सौ पैसठ दिन काम करती है जिससे कार्यकर्ताओ मे जागरण भी होता है भारत को आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने के लिए प्रधानमंत्रित्व मोदी काम कर रहे है मोदी ने भारत को डिजिटल भारत बनाया डी बी टी के जरिए शत प्रतिशत रकम लाभार्थी के खाते मे जा रही है भारत की तरफ दुनिया देख रही है 2047 तक हम विकसित भारत के लक्ष्य को जरूर हासिल कर लेंगे
आज ही के दिन 1916 मे पंडित दीनदयाल जी जन्म हुआ उतार-चढ़ाव भरा जीवन ने उनको और अधिक मजबूत बनाया जिससे वे अपने जीवन के  प्रति और अधिक दृण संकल्पित हो सके
दर्शन का अनुसरण करने पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, “हमें बहुत गर्व है कि हम पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय और एकात्म मानववाद की विचारधारा का पालन करते हैं। आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती है, जिन्होंने यह प्रतिपादित किया था कि किसी भी सरकार की सफलता तब तक प्राप्त नहीं होती जब तक शासन का प्रकाश अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक न पहुंचे।
उनके दिखाए मार्ग पर चलकर प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे सशक्त नेताओं में से एक बन गए हैं और भारत भी उसी मार्ग पर चलकर शीघ्र ही विकसित बनेगा
उन्होंने पंडित जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “पंडित दीनदयाल उपाध्याय का मानना था कि समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा का भाव भारत सरकार की सभी योजनाओं में झलकना चाहिए वे न सिर्फ एक राजनीतिक नेता थे, बल्कि एक सामाजिक चिंतक और शिक्षाविद् भी थे। उनका दर्शन आज भी भाजपा को मार्गदर्शन देता है
   उक्त कार्यक्रम मे पूर्व सांसद कमला पाटले कार्यक्रम संयोजक गुलाब चंदेल पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू लीलाधर सुल्तानिया सत्यलता मिरी रेखा गढ़ेवाल कमल देवांगन सहसंयोजक आशुतोष गोस्वामी संतोष लहरे जिला महामंत्री द्वय नंदनी रजवाड़े नंद चौधरी कार्तिकेशवर स्वर्णकार बलौदा जनपद अध्यक्ष शारदा देवांगन राहौद नगरपंचायत अध्यक्ष प्रतिभा कश्यप शिवरीनारायण नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल थवाईत गोविंद यादव जिला उपाध्यक्ष धनंजय सिंह समीर शुक्ला पंकज अग्रवाल कोषाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह प्रदीप शराफ जिला मंत्री रमेश मोदी संतोषी दुबे हृदय यादव नुरेश्वरी श्रीवास मंडल अध्यक्ष हितेश यादव लोकेश शुक्ला शिवेंद्र सिंह गोपेश तुलशयान समर्थ सिंह ध्वजाराम साहु पवन यादव निलेश गुप्ता मोहन यादव विवेका गोपाल अभिमन्यु राठौर रवि पांडेय प्रेमशंकर थवाईत अनिल शर्मा विवेक सिंह सुबोध थवाईत साकेत तिवारी बलराम पुरी शैलेंद्र पांडेय बलराम गोस्वामी रामलला सोनी रामेश्वर पटेल अजित गढ़वाल अमित यादव राकेश शुक्ला  शिव चमन ठाकुर प्रदीप सोनी रितेश राठौर गुडडू कहरा रघु कश्यप शेखर यादव देवनारायण बरेठ जितेंद्र कौशिक देवा गढ़वाल अमित यादव पुष्पेंद्र निर्मलकर प्रेमलता कौशिक मीरा पत्की डा धनेशवरी जाग्रति प्रतिमा डेहरे सतीश शर्मा नारायण देवांगन सोनु यादव सुशील सिंह गोलु दुबे प्रदीप राठौर अजय कौशिक  सहित कार्यकर्ताओ की उपस्थिती मे कार्यक्रम संपन्न हुआ उक्त कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री नंदनी रजवाड़े व आभार कार्यक्रम संयोजक कार्तिकेशवर स्वर्णकार ने किया

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button