छत्तीसगढ़सक्ति

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान का हो रहा आयोजन

Ad

दीपक यादव बिलासपुर संभाग ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

सक्ती, / जिला सक्ति में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत 24, 25 एवं 26 सितम्बर 2025 को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान (पीएमएसएमए) का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर जिले के 24 सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे है। इन शिविरों में 2 दिवसों में अब तक 575 से अधिक गर्भवती माताओं का पंजीयन कर उनका संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें 64 से अधिक उच्च जोखिम समूह के महिलाओं को चिन्हांकित किया गया।

Advertisements
Advertisements


             इस अभियान के दौरान गर्भवती महिलाओं की आवश्यक लैब जांच और अल्ट्रासोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध कराई गई। साथ ही उच्च जोखिम गर्भावस्था के मामलों की पहचान कर उन्हें चिन्हांकित किया गया ताकि आगे भी उनकी नियमित निगरानी की जा सके। गर्भवती महिलाओं को संतुलित आहार, आयरन एवं फोलिक एसिड की गोली और कैल्शियम सेवन के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों में एनीमिया निवारण और पोषण संबंधी परामर्श सत्र आयोजित किए गए जिनमें बढ़ी संख्या में महिलाओं ने सहभागिता की। इस अभियान में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सक्रिय भूमिका निभाई। प्रत्येक केंद्र पर चिकित्सा टीमों ने गर्भवती माताओं को व्यक्तिगत परामर्श प्रदान किया जिससे उनका विश्वास और जागरूकता दोनों बढ़े। साथ ही महिला समूहों एवं समितियों की बैठक आयोजित कर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का संदेश जन-जन तक पहुँचाया गया। परिवार के पुरुष सदस्यों को भी मातृ स्वास्थ्य में सहयोग एवं जिम्मेदारी के महत्व पर जागरूक किया गया।

Advertisements

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पूजा अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि संतुलित आहार नियमित जांच, प्रसव पूर्व देखभाल और सुरक्षित प्रसव ही मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने का सबसे प्रभावी माध्यम है। हर गर्भवती महिला तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाना जिला स्वास्थ्य विभाग की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। यह आयोजन महिलाओं एवं किशोरियों में पोषण, एनीमिया निवारण और सुरक्षित मातृत्व के प्रति जागरुकता बढ़ाने की दिशा में एक सशक्त कदम है। अभियान का मुख्य संदेश यही है कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार का आधार है। मातृ स्वास्थ्य सुरक्षित होगा तो परिवार, समाज और राष्ट्र सुरक्षित होगा।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button