छत्तीसगढ़राजनांदगांव

फसल बीमा में लाखों की फर्जीवाड़े की जांच में आमगांव पहुंचे अधिकारी

Ad

राजनांदगांव से राधेश्याम शर्मा की रिपोर्ट

Advertisements

0 केले की फसल में चना बीमा दर्शाकर की गई गड़बड़ी
0 मामला ग्राम पंचायत आमगांव का

छुरिया – रबी चना फसल में बीमा कम्पनी एवं कृषि विभाग द्वारा केले की फसल में चना बीमा कराकर लाखों रूपये की फर्जीवाड़े की शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने इसके जांच के आदेश जारी कर उच्च स्तरीय जांच टीम का गठन किया है । इसके परिपालन में सोमवार को चार सदस्यीय जांच टीम आमगांव पहुंचकर पंचायत भवन में इस मामले की जांच शुरू कर दी है ।

Advertisements
Advertisements

विदित हो कि छुरिया विकासखण्ड में कृषि विभाग के प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी फसल वर्ष 2024-25 में ढाई हजार हेक्टेयर में किसानों ने फसल बीमा कराया था । जिसका दावा भुगतान बीमा कम्पनी ने लगभग साढ़े तीन करोड़ रूपये किसानों को भुगतान कर दिया है । जिसमें विकासखण्ड के ग्राम पंचायत आमगांव में लगभग 170 एकड़ में केले एवं अन्य सब्जी वर्गीय फसल होने के बावजूद बीमा कम्पनी द्वारा बिना जांच पड़ताल के फसल बीमा कराकर लाखों रूपये का फर्जी तरीके से दावा भुगतान किया गया । इस फर्जी भुगतान में बीमा कम्पनी के एजेण्ट एवं कृषि विभाग की भूमिका संदिग्ध बतायी जा रही है । जिन 34 खसरों के जमीन पर बीमा कम्पनी  ने चना बीमा कराया था उन खसरों में 12 महीने केला अन्य सब्जी वर्गीय फसल लगा रहता है ऐसे में केले की फसल में चना का बीमा दर्शाकर लाखों रूपये का फर्जीवाड़ा किए जाने का मामला सामने आया था । जिसकी शिकायत पूर्व विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने अनुविभागीय कृषि अधिकारी से की थी । इसी मामले को लेकर जिला प्रशासन ने चार सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है जिसमें अनुविभागीय कृषि अधिकारी राजनांदगांव एस.एल. देशलहरे, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी राजनंादगांव एस.एल.पन्द्रे, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी छुरिया जी.पी. साहड़े, जिला समन्वयक राजनांदगांव नोहर बंजारे एवं तहसीलदार छुरिया विजय कोठारी ने आमगांव के रैलिस बायो एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के पार्टनर जय बग्गा, वैभव गोलछा, सुदर्शन शर्मा, के नाम से 34 खसरों में 50 हेक्टेयर लगभग 125 एकड़ में हुए फर्जी फसल बीमा के मामले में संबंधितों से बयान दर्ज कर इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है ।

लोकसेवा केन्द्र के संचालक का भी लिया गया बयान
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी फसल में फर्जीवाड़े को लेकर लोकसेवा केन्द्र के संचालक परमेश्वर साहू एवं उनकी पत्नी श्रीमती गंगेश्वरी साहू का भी जांच टीम ने बयान दर्ज किया है । बताया जा रहा है कि जिन 34 खसरों में केले की फसल में चना बीमा दर्शाकर लाखों रूपये का फर्जीवाड़ा किया गया उस मामले में इनकी संलिप्तता पायी गई है ।
निष्पक्ष हो जांच -छन्नी साहू
रबी चना फसल में हुए भ्रष्टाचार को लेकर शिकायतकर्ता पूर्व विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में हुए फर्जीवाड़ा की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर कड़ी से कार्यवाही हो ।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button