छत्तीसगढ़धमतरी

सायबर व कोतवाली टीम की संयुक्त कार्यवाही में नशीली टेबलेट बेचते दो आरोपी हुए गिरफ्तार

धमतरी से धर्मेंद्र यादव जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

एकलव्य खेल मैदान में Nitrosun-10 टैबलेट बेचते रंगे हाथ पकड़े गए दो आरोपी,47,776.70/- रू० की सामग्री जप्त

एसपी. धमतरी के निर्देश पर धमतरी जिले में नशे के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, थाना सिटी कोतवाली एवं सायबर टीम की संयुक्त कार्यवाही में नशीली दवाइयों की अवैध बिक्री में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

घटना का विवरण:
दिनांक 01.07.2025 को थाना सिटी कोतवाली को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एकलव्य खेल मैदान धमतरी में एक्टिवा स्कूटी क्रमांक CG-05-AR-6196 के पास खड़े होकर अवैध रूप से Nitrosun-10 (Nitrazepam) नामक नशीली टेबलेट की बिक्री कर रहे हैं।

सूचना पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में सायबर टीम व कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गई। मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिये के आधार पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिनकी पहचान इस प्रकार हुई:
गिरफ्तार आरोपीगण:

(01) : विशेष शर्मा, पिता संतोष शर्मा, उम्र 22 वर्ष, निवासी मराठापारा, साईं मंदिर के पास,धमतरी,जिला धमतरी(छ.ग.)
(02) आशुतोष तिवारी, पिता मनसुख लाल तिवारी, उम्र 24 वर्ष, निवासी आमातालाब रोड, इंडोर स्टेडियम, गौरा चौरा के पास,धमतरी,जिला धमतरी(छ.ग.)

प्रारंभिक पूछताछ व तलाशी में दोनों आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में नशीली टेबलेट, नगद रकम, मोबाईल फोन एवं स्कूटी बरामद की गई।
जप्त संपत्ति विवरण:

आरोपी विशेष शर्मा से:
▪️20 स्ट्रीप Nitrosun-10 टेबलेट (17 में 10-10 नग, 3 में 9-9 नग)-कीमत 1,398.70/-रूपये

नगद बिक्री रकम- 600/-रूपये
▪️1 ओप्पो कंपनी का पुराना मोबाईल -5,000/-रूपये

आरोपी आशुतोष तिवारी से:
▪️18 स्ट्रीप Nitrosun-10 टेबलेट (सभी में 10-10 नग)-कीमत 1,278/-रूपये
▪️नगद बिक्री रकम – 500/-रूपये
▪️2 मोबाइल फोन (Vivo व Oppo)-9,000/-रूपये
▪️1 एक्टिवा स्कूटी क्रमांक CG-05-AR-6196 (ग्रे रंग)-30,000/-रूपये
(जप्तशुदा 380 टेबलेट का 100-100/- रुपये प्रति नग टेबलेट,बाजार मुल्य कुल 38,000/- रूपये)
जुमला जप्ती सम्पत्ति का कुल मूल्य 47,776.70/- रूपये

उक्त प्रकरण में थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध क्रमांक 163/25 धारा 21(क), 29 नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

पुलिस की अपील:
धमतरी पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि नशे के विरुद्ध इस लड़ाई में सहयोग करें। यदि किसी को नशीली दवाइयों के अवैध व्यापार या उपयोग की जानकारी मिले, तो तुरंत निकटतम थाना या डायल 112 पर सूचित करें। आपकी पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।
धमतरी पुलिस-समाज के लिए सजग, नशे के खिलाफ संकल्पबद्ध।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button