उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी
विधायक ने मृतकों के परिवार को दी साठ हजार रुपए की आर्थिक मदद

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी जनपद के विधान सभा पलिया के गरीबों के मसीहा कहें जानें वाले विधायक रोमी साहनी ने पलिया विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक बांकेगंज के ग्राम पंचायत में पहुंचकर मृतकों के परिवारों की साठ हजार रुपए की आर्थिक मदद दी। बता दें पलिया विधानसभा के ब्लॉक बांकेगंज में सबसे पहले विधायक रोमी साहनी ने ग्राम अन्नापुर ग्रांट नंबर ग्यारह में पहुचकार पंकज गौतम पुत्र जमुना प्रसाद की नहर में डूबने से हुई थी दर्दनाक मौत, मृतक पंकज गौतम ही परिवार में कमाने वाले एक मात्र सहारा थे, विधायक रोमी साहनी ने मृतक पंकज गौतम की पत्नी मीना देवी को बीस हजार रुपए की नगद मदद दी और सरकार से भी जल्द से जल्द आर्थिक सहायता पहुंचवाने की बात कही, इसके बाद विधायक रोमी सहनी ने ग्राम गंगापुर ग्रांट नंबर दस पहुंचे जहां मृतक जागेश्वर पुत्र लालता प्रसाद की कुछ दिन पूर्व लड़ाई झगड़े की घटना में मौत हो गई थी मृतक की पत्नी खिलौना देवी को विधायक रोमी साहनी ने बीस हजार रुपए की आर्थिक मदद दी। फिर विधायक रोमी सहनी ने ग्रामसभा सुआबोझ के कपरहा कुआं गांव पहुचे वहां एक्सीडेंट में मृतक राजकुमार निषाद पुत्र मातासेवक की पत्नी मालती देवी और बच्चों को विधायक रोमी साहनी ने बीस हजार रुपए की आर्थिक मदद करते हुए आगे और मदद करने का आश्वासन दिया।
Advertisements