उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी
पुलिस ने किया हत्या का सफल अनावरण एक आरोपी को धर दबोचते हुए भेजा जेल

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी जनपद के मैगलगंज कोतवाली पुलिस ने हत्या का सफल अनावरण कर नामजद वांछित अभियुक्त देवेन्द्र कुमार पुत्र रामऔतार निवासी ग्राम अजयपुर मजरा थाना मोहम्मदी जनपद खीरी से धर दबोचा। बता दें लखीमपुर खीरी जनपद के मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करकरहा में दिनांक 3/6/2025 को रोली पुत्री अहिबरनलाल का शव गांव के किनारे खेत में बरामद हुआ था जिसका पोस्टमार्टम कराया गया जिसमें मृत्यु का कारण DEATH IS DUE TO ASPHYXIA ANTEMORTEM THROTTLING पाया गया। दिनांक 05.06.2025 को वादी अहिबरन लाल पुत्र रमेश्वर निवासी करकरहा थाना मैगलगंज की तहरीरी सूचना पर मु0अ0सं0 174/2025 धारा 103(1) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान मुकदमे मे नामित अभियुक्त देवेन्द्र कुमार पुत्र रामऔतार निवासी ग्राम अजयपुर मजरा थाना मोहम्मदी जनपद खीरी के पिता रामऔतार से पूछताछ की गई अभियुक्त के पिता रामऔतार से पूछताछ से यह तथ्य प्रकाश मे आया कि मृतका रोली के पति देवेन्द्र कुमार द्वारा पत्नी रोली को जमीन का हिस्सा न देना पडे इस कारण मृतका रोली की हत्या की गयी है। घटना के बाद आरोपी देवेन्द्र कुमार ने अपने पिता से घटना के बारे मे बताते हुए अपने जुर्म की स्वीकारोक्ति की थी। आरोपी द्वारा घटना के कुछ दिन पूर्व से मोबाइल का प्रयोग बन्द कर देने एवं दूसरी पत्नी को मायके छोड़ आने तथा स्वंय बिना मोबाइल के पंजाब भागने की तैयारी से यह परिलिक्षित हुआ कि देवेन्द्र कुमार के द्वारा सोची समझी साजिश के तहत घटना कारित की गयी है। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम नियुक्त किया गया था जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 05.06.2025 को देवेन्द्र कुमार पुत्र रामऔतार निवासी ग्राम अजयपुर को गोमती पुल मोड़ तिराहा गोला मोहम्मदी मार्ग वृहद ग्राम रघुनाथपुर थाना मोहम्मदी खीरी से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।
Advertisements