मध्यप्रदेशमैहर

जुआडियो के विरुद्ध मैहर पुलिस की कार्यवाही

मैहर से विकास सोनी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
 
पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर अग्रवाल के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को जुआ सट्टा एवम नशे के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरपाटन श्रीमती प्रतिभा शर्मा  मार्गदर्शन में  थाना प्रभारी अमरपाटन निरी.के.पी.त्रिपाठी  के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा जुआडियो  के विरुद्ध की गई कार्यवाही

Advertisements

             
दिनांक 27/05/25 को खास  मुखबिर  व्दारा सूचना प्राप्त हुई की आम मार्ग पडक्का कृषि उपज मंडी अमरपाटन में दो व्यक्ति  ताश पत्तो से रूपये पैसों की हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं । सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर ,टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान पर तस्दीक की गई तो पाया गया कि  कुछ लोग ताश पत्तों से रुपये पैसों की हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते दिखे जिन्हे स्टाफ एवं गवाहानों की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं नाम पता पूछा गया तो उक्त व्यक्तियों द्वारा अपना नाम क्रमश: (1)राहुल खटिक पिता अशोक कुमार खटिक उम्र 28 वर्ष नि. रामनगर रोड अमरपाटन (2) हिमांशु सेन पिता स्व.लालमन सेन उम्र 27 वर्ष नि. पुरानी बस्ती अमरपाटन
बताया गया,जिनके कब्जे से कुल 2600/- रुपये एवं 52 ताश के पत्ते मिले जो मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया.आरोपीगण उपरोक्त का उक्त कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध का होना पाये जाने से अपराध क्र. 287/25 दर्ज किया गया ।
 
जप्ती- 2600  रुपये नगदी तथा 52 ताश के पत्ते

सराहनीय भूमिका-  श्री के.पी. त्रिपाठी थाना प्रभारी अमरपाटन , उनि आकाश बागडे , आर. संतोष राय , आर. प्रमोद मिश्रा , आर दिलीप ओझा , आर. सुरजीत सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button