
धमतरी से धर्मेंद्र यादव जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
14 अप्रैल बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह के कार्यक्रम में ग्राम दुगली में पधारे आदिवासी समाज के राष्ट्रीय नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री और तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री रहे श्री अर्जुन मुंडा जी का समाज की ओर से जोरदार आत्मीय स्वागत सत्कार किया गया
कार्यक्रम के दौरान अनुसूचित जाति और जनजाति समाज के कर्मचारियों ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में पदोन्नति में आरक्षण प्रदान करने हेतु मांग का ज्ञापन सौंपा गया तथा चर्चा के दौरान माननीय मुंडा जी ने छग मुख्यमंत्री से पूर्व में चर्चा होना बताया गया तथा अब फिर से बात करने की बात कही गई। पूर्व मुख्यमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि संविधान में प्रावधानित अनुच्छेद 16(4)क एवं 335के अनुसार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग को प्रत्येक शासकीय पदों पर उनके दावे पर निपटान करते हुए परिणामी वरिष्ठता सहित पदोन्नति में आरक्षण दिया जाना है।इसके लिए समय समय पर माननीय उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय ने मार्गदर्शी सिद्धांत एवं निर्देश जारी किए गए।उक्त आधार पर पदोन्नति में आरक्षण प्रदान करना राज्य शासन का दायित्व है।पूर्व मुख्यमंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से चर्चा कर आवश्यक कदम उठाए जाने का भरोसा दिया गया है।इस दौरान समाज प्रमुख मयाराम नागवंशी, जे एल चंद्रवंशी, विशाली राम ध्रुव,डोमारसिंहध्रुव, जोहन नेताम,बुधराम नेताम,चिंता राम तुमरेटी,हरक मंडावी उपस्थित थे।