कोसीरछत्तीसगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़
हृदय स्थल की हुई साफ – सफाई 14 अप्रैल को मनाया जाएगा बाबा साहब अंबेडकर जी की जयंती ग्राम सभा को होगा आयोजन

लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट
Advertisements
कोसीर। सांस्कृतिक नगरी कोसीर में 14 अप्रैल बाबा साहब की जयंती पर्व को लेकर गांव के हृदय स्थल डॉक्टर अंबेडकर चौक बाबा साहब की परिसर का सुबह साफ सफाई किया गया । साफ सफाई कार्यक्रम में भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ साथ गांव के सरपंच ,पंच और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
Advertisements

सफाई कार्यक्रम में भाजपा से सारंगढ़ पूर्व विधायक सुश्री कामदा जोल्हे , सरपंच श्रीमती सुमन राजेंद्र राव , भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिशंकर निराला , कमल कृष्ण श्रीवास ,सारंगढ़ जनपद सदस्य 2 के प्रतिनिधि भैरव नाथ जाटवर ,अधिवक्ता पोलेश्वर कुमार बनज , साधु राम लहरे ,शिवम् चंद्रा , श्याम कुमार पटेल , राजेंद्र राव , अजय खूंटे , संदीप बनज , महिला पंच सुकांती यादव , लालिमा पटेल ,बाबूलाल लहरे , विशाल सोनी , गांव की सफाई कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित रहा ।
Advertisements