औघड बाबा मेला देखने गई महिलाओं के गले से सोने के माले हुए चोरी

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी। पढुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले औघड बाबा मंदिर में पांच सोने के माला चोरी होने की घटना सामने आई है। जिसमे महिलाओं ने मंदिर के पुजारी व मंदिर के बाहर टीका चंदन करने वालों के ऊपर आरोप लगाया है। इसी को लेकर मंदिर के बाहर दो पक्षों में जमकर मार पीट हुई। औघड बाबा मंदिर कि सुरक्षा व्यवस्था में लगे पढुआ पुलिस के जवानों ने किसी तरह मार पीट कर रहे दोनों पक्षों को समझा कर मामले को शांत कराया। रायपुर निवासी दो महिलाओं ने बताया कि औघड़ बाबा के मंदिर में जब पूजा करने गए तो मंदिर में पुजारी थे और मंदिर के बाहर कुछ लोग टीका चंदन लगा रहे थे और उस समय वहा कोई नही था जब हम दोनों मंदिर से पूजा करके वापस लौटे तो गले से सोने का माला गायब था। महिलाओं ने बताया कि मेरे सोने का माले की कीमत क़रीब पन्द्रह हजार से अधिक की थी। वही दूसरी महिला ने बताया कि मेरे सोने का माले की कीमत करीब पच्चीस हजार रुपए के आस पास थी। मिली जानकारी के अनुसार दोनों महिला सहित मंदिर से करीब पांच सोने के माले गले से गायब हो गए हैं। इसी को लेकर औघड़ बाबा मेले में दो पक्षों में जमकर मार पीट होने से मेले में अफरा तफरी मची रही। औघड़ बाबा मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों ने किसी तरह मामले को समझा बुझाकर शांत कराया। मार पीट कर रहे लोगों का विडियो सोसल मीडिया में बडी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। पढुआ पुलिस पुरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।