Ad
उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

मवेशी चराने गया युवक की नदी में डूबने से हुई मौत

अफज़ल अली  लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी जनपद के फूलबेहड़ कोतवाली क्षेत्र के गंगा बेहड निवासी उन्नीस वर्षीय निवासी युवक मवेशी चराकर वापस घर जा रहा युवक नदी किनारे से लापता हो गया जिसकी परिजनों की तलाश करने पर रविवार सुबह पचपेड़ी घाट पुल के नीचे पानी में शव बरामद हुआ जिससे मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी जिले की फूलबेहड़ कोतवाली क्षेत्र के गंगाबेहड़ गांव निवासी जमशीद उम्र क़रीब उन्नीस वर्षीय पुत्र इसरार जंगल नंबर ग्यारह में एक झोंपड़ी डालकर मवेशियों को पालन करता था। जमशीद शनिवार शाम भैंस और पड्डा लेकर पचपेड़ी घाट रास्ते से वापस अपने गांव जा रहा था लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंचा और फोन भी बंद मिला जिससे परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन रात तक कोई अता पता नहीं चला तो गुमशुदगी दर्जकर छानबीन शुरू की। पुलिस ने रविवार सुबह फिर सर्च ऑपरेशन चलाया तो पैंटूनपुल के पास चप्पल पड़ीं मिलीं और मवेशी जंगल में चरते मिले। इससे लोगों को पशुपालक के नदी में डूबने की आशंका हुई। ग्रामीण और गोताखोरों ने नदी में तलाश शुरू की तो रविवार को पचपेड़ी पैंटून पुल के नीचे पानी में शव बरामद हुआ।फूलबेहड़ प्रभारी निरीक्षक आलोक धीमान ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय लखीमपुर भेजते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वही मृतक के परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।

Advertisements
Advertisements
Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button