श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ मनाया गया स्थापना दिवस

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी जनपद के सिंगाही कस्बे में भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस एवं सरकार के आठ वर्षों की उपलब्धियो की किताबें व पत्रक व भाजपा के घर घर झंडे वितरित किए गए इस मौके पर अटल पार्क में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया इस मौके पर अटल सेना राष्ट्रीय महामंत्री मोहित त्रिवेदी ने बताया कि बीजेपी की शुरुआत 1980 में सिर्फ दो लोकसभा सीटों में हुई थी। लेकिन समय के साथ पार्टी ने ऐतिहासिक विकास किया 1984 में हुए चुनाव में पार्टी को केवल दो सीटें मिली थी। लेकिन बाद में पार्टी ने अपनी विचारधारा और नेतृत्व से लोगों का विश्वास जीता। 1990 के दशक में अटल बिहारी वाजपेई और लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में पार्टी ने सत्ता में कदम रखा। 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने पहली बार बहुमत से सरकार बनाई। मोहित त्रिवेदी ने पार्टी के पूर्व नेताओं श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, और अटल बिहारी वाजपेई के योगदान के बारे में बताया। सिंगाही मंडल अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी अब दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है और इसके द्वारा किए गए सामाजिक बदलाव की कोई मिसाल नहीं है। भाजपा के वरिष्ठ नेता त्रिलोकी नाथ देवडीया ने पार्टी के विकास और योगदानों को लेकर पार्टी के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहती है। और आने वाले वर्षों में पार्टी की भूमिका और भी महत्वपूर्ण होगी। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन प्रदीप पुरवार ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी उन्होंने कहा की पीएम मोदी के नेतृत्व में कमल का चिन्ह देशवासियों के बीच विश्वास और उम्मीद का प्रतीक बन गया है। उन्होंने पार्टी के कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा ने पिछले दस वर्षों में सेवा सुरक्षा और सांस्कृतिक जागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन प्रदीप कुमार पुरवार, भाजपा वरिष्ठ नेता त्रिलोकीनाथ देवडीया, वरिष्ठ नेता सालिकराम मिश्रा, भाजपा नेता बालकुमार वर्मा, सिंगाही मंडल अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह, मंडल महामंत्री शंकर दयाल अवस्थी, महामंत्री विजय शाक्य, उपाध्यक्ष रवि गुप्ता, उपाध्यक्ष सुशील त्रिवेदी, उपाध्यक्ष राम शंकर मौर्य, युवा मोर्चा अमन साहनी, सेक्टर अध्यक्ष सागर गुप्ता, पत्रकार प्रेम प्रकाश बाजपेई, आदि सभी भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।