R.O. No. 13229/ 56
Lifestyle

Chaitra Navratri 2025: अष्टमी और नवमी पर कन्या भोज के लिए ये पकवान बनाएं, भोग की थाली होगी अधूरी

R.O. No.13229/ 57
R.O. NO 13229/ 1

 देशभर में चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratri 2025 Bhog Thali) की धूम देखने को मिल रही है। हिंदू धर्म में नवरात्र का काफी महत्व माना जाता है। इस दौरान नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। माता रानी की कृपा पाने के लिए लोग इस दौरान सिर्फ पूजा-अर्चना ही नहीं, बल्कि व्रत-उपवास भी करते हैं। साथ ही नवरात्र की अष्टमी या नवमी (Ashtami Navami bhog Thali) के दिन कई लोग कन्या पूजन भी करते हैं।

Advertisements
नवरात्र के दौरान कन्या भोज (Kanya Bhoj Special Bhog Thali) कराने का काफी महत्व होता है। दरअसल, कन्याओं को माता रानी का रूप माना जाता है। ऐसे में कन्या पूजन कर लोग देवी का आभार व्यक्त करते हैं और नवरात्र में कन्या भोज कराने के बाद भी व्रत पूरा माना जाता है। ऐसे में अगर आप भी चैत्र नवरात्र की महाष्टमी और महानवमी पर कन्या पूजन कराने वाले हैं, तो इस दौरान भोज के लिए थाली में इन व्यंजनों शामिल करना न भूलें। इन व्यंजनों के बिना कन्या भोज की थाली अधूरी मानी जाती है।
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button