CPM SCHOOL
छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

विश्व क्षय दिवस के अवसर पर संगोष्ठि का हुआ आयोजन

जांजगीर-चांपा से दीपक यादव की रिपोर्ट

टीबी मुक्त ग्राम पंचायतो को किया गया प्रमाण पत्र का वितरण

जांजगीर-चांपा / 24 मार्च विश्व क्षय दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभाकक्ष में संगोष्ठि का आयोजन किया गया। साथ ही टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. स्वाती वंदना सिसोदिया ने टीबी होने के कारण, लक्षण, उपचार, सावधानियां एवं रोकथाम पर विस्तृत जानकारी दी तथा कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामों के सरपंच एवं अधिकारियों, कर्मचारियों को जिले को टीबी मुक्त करने हेतु शपथ दिलाई।

Advertisements


     जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री उत्कर्ष तिवारी के द्वारा टीबी मरीजों के लिए पोषण आहार के महत्व तथा निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को पोषण आहार प्रदाय करने हेतु जानकारी दिया गया। उन्होनें बताया कि 01 टीबी मरीज को 06 माह का प्रोटीन युक्त पोषण आहार प्रदाय किया जाना है। वर्ष 2024 में 405 निक्षय मित्रों के द्वारा टीबी मरीजों को पोषण आहार प्रदाय किया गया। इस अवसर पर उन्होनें निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को गोद लेते हुए पोषण आहार प्रदाय करने की अपील की।
       जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह बैस ने बताया कि टीबी उन्मूलन के लिए जिले में विशेष अभियान निक्षय निरामय 100 दिवसीय जांच एवं उपचार अभियान का आयोजन किया गया। अभियान में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (टीबी), राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय वयोवृद्ध स्वास्थ्य संरक्षण कार्यक्रम को शामिल करते हुए निक्षय-निरामय शिविर (स्वास्थ्य शिविर) का आयोजन हुआ। जनसामान्य में मितानिनों द्वारा घर-घर जाकर टीबी एवं कुष्ठ के शंकाष्पद मरीजों की खोज तथा उच्च जोखिम समूहों वाले व्यक्तियों का चिन्हांकन, वयोवृद्ध व्यक्ति के हेल्थ प्रोफाईल के साथ स्वास्थ्य जांच, स्वस्थ्य जीवन शैली हेतु जागरूक किया गया। टीबी के लक्षण युक्त व्यक्तियों का उच्च गुणवत्ता से नॉट जांच तथा टीबी उच्च जोखिम वाले समूहों का निःशुल्क एक्स-रे कराते हुए नॉट जांच किया जा रहा है। इस अवसर पर उप संचालक पंचायत सह नोडल टीबी मुक्त पंचायत श्री अभिमन्यु साहू के द्वारा पंचायतों को टीबी मुक्त करने हेतु विस्तृत कार्य योजना की जानकारी दी गई। इसके साथ ही वर्ष 2023 में कुल 58 ग्राम पंचायतों को 01 वर्ष की वैधता के लिए टीबी मुक्त पंचायत का प्रमाण पत्र सरपंचो को प्रदाय किया गया। जिसमें विकासखंड अकलतरा से ग्राम पंचायत अर्जुनी, पिपरसत्ती, फरहदा, पड़रिया एवं बिरकोनी, विकासखंड बलौदा से बछौद, भिलाई, झपेली, कण्डरा, खोहा, कुलीपोटा, महुदा ब. नवगंवा, पोंच, विकासखंड पामगढ़ से झूलन, देवरी, भुईगांव, झिलमली, महका, मेकरी, खोखरी, पचरी, पनगांव, हिर्री एवं सिर्री, विकासखंड नवागढ़ से बरबसपुर, बेल्हा, कुरियारी, पचरी, कनस्दा, हिरागढ़, नवापारा, चौराभाठा, कर्रा, गंगाजल, खैरताल, पाली, हाथीटिकरा, मरकाडीह, करमंदी, तेदुभाठा, एवं घुठिया तथा विकासखंड बम्हनीडीह से बनसुला, बसंतपुर, देवरहा, देवरी, गिधोरी, झरना, खमहिया, कुम्हारीकला, लछनपुर, महुवाडीह, मोहगांव, परसापाली (री), परसापाली, रिस्दा, सोनियापाठ एवं बघौदा ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त पंचायत का प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

Advertisements
Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button